---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, November 15, 2024

शासन की योजनाओं का हितग्राही तक पहुंचे लाभ, लापरवाही बर्दाश्त नहीं : प्रभारी मंत्री


कलेक्टे्रट में कलेक्टर सहित विभागीय अधिकारियों के साथ प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा बैठक

शिवपुरी-ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। इसमें किसी के भी स्तर पर लापरवाही नहीं होना चाहिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सालय में सुरक्षा गार्ड, पेयजल व्यवस्था, टॉयलेट साफ सफाई के निर्देश दिए। प्रसूता महिलाओं को 2 की जगह एक लड्डू वितरण किया जा रहा है ऐसी लापरवाही न हो। इसी प्रकार आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा और व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा। जिसकी लापरवाही पाई जाती है, उसके विरुद्ध कार्यवाही होगी। स्वास्थ सेवाओं में जन भागीदारी से जिन चीजों की कमी है उसके संबंध में जनसहयोग के लिए मीटिंग में प्रस्ताव रखें। व्यवस्थाओं को लेकर जो भी मदद करना चाहते हैं वह आगे आए।

अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रावास में खाने-पीने की व्यवस्था ठीक रहे। स्कूल और छात्रावास में स्टाफ उपलब्ध रहे। आंगनवाड़ी में बच्चों को दिया जाने वाला सुबह का नाश्ता गुणवत्ता पूर्वक होना चाहिए।पी एच ई और जल निगम द्वारा हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए ग्रामों में काम किया जा रहा है परंतु निर्माण कार्य के साथ ही सड़कों की मरम्मत होना चाहिए। नल जल योजना का भौतिक सत्यापन कराया जाए। काम में गुणवत्ता का ध्यान रहे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में जो सड़के हैं उनमें एक वर्ष में कितनी सड़कों का काम पूरा हुआ है और अभी कितने काम शेष हैं। इसकी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए। 

अभी जनजाति सहरिया समुदाय के लिए पीएम जनमन और धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान संचालित किया जा रहे हैं। इसके तहत पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए। इसके अलावा विधानसभा स्तर पर प्रत्येक माह जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन करें जिससे लोगों की समस्याएं सामने आएंगी और उनका समयसीमा में निराकरण करें। बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो। उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारी को चिन्हित कर एक अधिकारी को हर महीने सम्मानित किया जाएगा। खाद्य विभाग द्वारा गरीब हितग्राहियों को जो राशन वितरण किया जा रहा है, वह पूरी पारदर्शिता से किया जाए। जहां कहीं भी शिकायत प्राप्त होती है उसकी जांच कर संबंधित पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 

No comments: