शिवपुरी- गत दिवस सेवा भारती कार्यालय एबी रोड़ कमलागंज पर मेंहदी, सिलाई प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाज सेविका मृदुला राठी रही, जिन्होंने मेहंदी प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका निभाने वाली साक्षी बंसल को स्मृति चिह्न दिया एवं इसी तरह सिलाई प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाली सरिता सोनी को भी स्मृति चिन्ह लेकर सम्मानित किया।
छात्राओं द्वारा सिलाई में विभिन्न तरह की ड्रेसों का डिजाइन किया गया एवं इसी तरह मेहंदी में भी आकर्षक मेहंदी छात्राओं ने लगाई जिन्हें मुख्य अतिथि एवं सभी उपस्थित महिलाओं द्वारा सराहा गया। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में मेहंदी प्रशिक्षिका कामिनी खटीक एवं सिलाई प्रशिक्षिका लता खटीक का रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मृदुला राठी को भी स्मृति चिन्ह देकर संस्था की पदाधिकारीयों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव कल्पना सोनी द्वारा एवं आभार व्यक्त नंदा खंडेलवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से साधना खंडेलवाल, कल्पना मिश्रा, शर्मिला बंसल, रेनू गोयल, मंजू खंडेलवाल, शैली विरमानी सहित काफी संख्या में महिला सदस्य उपस्थित थी।
No comments:
Post a Comment