---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, November 25, 2024

बस स्टैण्ड पर प्रशासनिक टीम ने चलाई अतिक्रमण हटाओ मुहिम




व्यवस्थित बस स्टैण्ड को लेकर बसों के नियमिट रूट का होगा डिस्पले और लगेंगें सीसीटीव्ही कैमरे

शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया बस स्टैण्ड में अतिक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के निर्देशन एवं एसडीएम के मार्गदर्शन में नगरपालिका एवं यातायात पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई। जिसमें कई स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को मौके से हटाया गया और आगे से अतिक्रमण ना करने की समझाईश दी गई अन्यथा कार्यवाही की बात कही गई।

यहां सोमवार की देर सायं 5 बजे प्रशासन नपा अमला व यातायात एवं पुलिस बल को लेकर पोहरी बस स्टेण्ड पर सालो से जमी दुकानो को हटाने के लिए पहुंचा। यहां पर अतिक्रमण हटाओ मुहिम के माध्यम से बस स्टेण्ड पर सालो से जमी दुकानो को न केवल हटाया गया बल्कि कुछ दुकानो को बस ट्रक में भरकर नगर पालिका भी लेकर पहुंचाया गया। बस स्टेंण्ड पर पुरानी खण्डर पड़ी बसो को भी क्रेन की मदद से उठाकर नगर पालिका में रखवा दिया है। 

एसडीएम उमेश कौरव ने बताया कि कुछ दिन पहले बस स्टेण्ड पर अनैतिक घटना घटी थी इसके बाद कलेक्टर के साथ नगर पालिका के अधिकारी व बस स्टेण्ड के बस ऑपरेटरो के साथ बैठक हुई थी जिसमे बस स्टेण्ड को और भी अच्छी तरह से व्यवस्थित करने के लिए कई पहलुओं पर बात की गई थी, घटना के समय जब टीम घटित कर जांच की गई तक बस स्टेण्ड की कई सारी कमियां निकल कर सामने आई थी। अब बस स्टेण्ड पर अलग-अलग स्थान चिन्हित किए जाएगें साथ ही पानी से लेकर साफ सफाई व सीसी टीवी कैमरे और लाईट की उत्तम व्यवस्था की जाएगी एवं बसों के रूटों को लेकर नगर पालिका की तरफ से बोर्ड भी लगाया जाएगा जिससे यात्रियो को आसानी से गतंव्य की ओर जाने की जानकसारी लग सके। 

एसडीएम ने बताया कि बस स्टेण्ड के आस पास के अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। इस कार्यवाही में नपा सीएमओ इशांक धाकड़, यातायात प्रभारी रणवीर यादव, थाना देहात से निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव, थाना कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ सहित अन्य नपा व पुलिस अमला मौजूद रहा।

No comments: