---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, November 25, 2024

कलेक्टर के निरीक्षण में अतिथि शिक्षक मिले गैरहाजिर, प्रभारी प्राचार्य मेहता निलंबित


एकीकृत हाईस्कूल बागलौन में अतिथि शिक्षकों की अनियमित उपस्थिति और शैक्षणिक कार्य संपादन में लापरवाही को लेकर प्रभारी प्राचार्य को माना गैरजिम्मेदार, गिरी गाज

शिवपुरी। जिले के पोहरी विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय एकीकृत हाईस्कूल बागलौन का कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा गत दिवस निरीक्षण किया गया था जिसमें स्कूल में पदस्थ अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इस स्कूल का पूर्व में वर्चुअल मानिटरिंग के दौरान किये गये निरिक्षण में भी दो अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे। इस मामले में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने माध्यमिक शिक्षक एवं एकीकृत हाईस्कूल बागलौन के प्रभारी प्राचार्य पंकज कुमार मेहता को पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने के आदी होने का दोषी माना है। मेहता द्वारा अतिथि शिक्षकों के नियमित उपस्थिति न होने व शैक्षणिक कार्य संपादन में रुचि नहीं लेने के बावजूद गैरजिम्मेदार होकर लापरवाही बरती गई जिस पर प्रभारी प्राचार्य मेहता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में मेहता का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय खनियांधाना रखा गया है।

No comments: