Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 25, 2024

प्रत्येक समाज में होना चाहिए झलकारी बाई जैसी वीरांगना : विधायक प्रीतम लोधी


अभा कोली समाज ने मनाई झलकारी बाई जयंती, प्रदेश सचिव देशराज करोठिया ने की भागीदारी

शिवपुरी/पिछोर- शिवपुरी जिले के पिछोर में नवनिर्मित मां झलकरी बाई का इकलौता पार्क जहां पर कोली समाज ने अमरशहीद माँ वीरांगना झलकरी बाई की जयंती मनाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी प्रीतम सिंह लोधी विधायक पिछोर रहे अध्यक्षता देसराज करोठिया अभा कोली समाज प्रदेश सचिव ने की। विशेष अतिथि डा. नारायण सिंह कोली जिलाध्यक्ष आ भा कोली समाज जिला शिवपुरी थे।

सर्वप्रथम अमर शहीद माँ वीरांगना झलकरी बाई के चित्र पर माल्यार्पण प्रीतम लोधी के विधायक द्वारा किया गया। तहसील अध्यक्ष हरबान सिंह सिरबैया एव महामंत्री अरविंद कोली, उपाध्यक्ष अनन्तराम कोली युवा अध्यक्ष कमलेश कोली एवं समिति सदस्य पारीक्षत कोली, जितेंद्र दीवान, बलबीर सिंह, दीपक एडवोकेट, वीरेन्द्र कोली, मेवालाल, प्रशांत आर्य, कोमल शेरसे, हरिओम, गजेन्द्र, गणेश संतोष, द्वारा उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जिला उपाध्यक्ष बालकृष्ण मिहोरिया एव सचिव मनीराम कोली, सह सचिव नाथूराम कोली, मार्गदर्शक जेपी इंजीनियर, रतनलाल निगोतिया, मुन्नालाल कोली द्वारा अतिथियों का स्वाफा एव शाल श्रीफल भेंट किया गया। 

जिला अध्यक्ष डॉ नारायण सिंह द्वारा मंच का संचालन कर, मां झलकरी बाई के जीवन पर प्रकाश डाला तथा बताया कि ग्वालियर संभाग में यह दूसरी प्रतिमा है और शिवपुरी जिले की प्रथम प्रतिमा ऊक्त भूमि का आबंटन शासन स्तर से हुया है। इसी प्रकार सभी समाज के लोग अनुमति लेकर प्रतिमा स्थापना करें, बगैर अनुमति से प्रतिमा न रखे, यदि किसी को जानकारी नही है, तो में उनके लिए समय देने के लिए तैयार हूं, श्री करोठिया द्वारा मां झलकरी बाई के पराक्रम और युद्ध शैली पर प्रकाश डाला गया। 

मुख्य अतिथि प्रीतम सिंह लोधी ने अपने संबोधन में कहा कि मां झलकरी बाई जैसी वीरांगना प्रत्येक समाज मे होना चाहिए, जनता चिंता न करे, प्रत्येक समाज के महापुरषो के लिए शासन की अनुमति से, भूमि का आवंटन करवाया जायेगा, प्रत्येक समाज के लिए छात्रावास दिया जाएगा। झलकरी बाई पार्क बनाने की घोषणा की तथा कहा कि बाउंड्री बनाई जाएगी, गेट ओर कोली समाज को सामुदायिक भवन बनाया जाएगा, आपका पैसा है, आपकी जेव है, जिसको जितना पैसा लगेगा, उनका भरपुर सहयोग किया जाएगा, महिला बिंग की ओर से श्रीमति यामिनी कोली द्वारा वीरांगनाओं पर विचार रखे गए। 

कार्यक्रम में पिछोर, वीरा टीला, बामौर, खोड़ खेरवास, भौती, जराय, बड़ी बामोर, सेमरी, गजोरा सीतापुर, मानपुरा,  ठुनी नगरेला, वीरपुर, खनियांधाना, नांद कौछौआ, सिरसौद, करैरा इत्यादि ग्राम से सैकड़ो की संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment