Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 25, 2024

खनिज के अवैध भण्डारण को लेकर खनिज विभाग ने की कार्यवाही


शिवपुरी-
कलेक्टर एवं खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा के निर्देशानुसार में अनुविभाग पोहरी में सोनू श्रीवास खनिज निरीक्षक द्वारा अवैध भण्डारणों पर कार्यवाही की गई जिसमे कैलाश धाकड द्वारा फर्शी पत्थर खनिज का अवैध भण्डारण करना पाया गया तथा भण्डारण स्थल से भण्डारणकर्ता का वाहन ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त किया गया, विशाल ओझा के द्वारा अवैध रेत खनिज का भण्डारण किया जाना पाया गया, भण्डारण स्थल से भण्डारणकर्ता का वाहन ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त किया गया। इसी क्रम मे भण्डारणकर्ता अरविन्द धाकड़ के द्वारा खनिज एम सैण्ड का अवैध भण्डारण किया जाना पाया गया, भण्डारण स्थल से भण्डारणकर्ता का वाहन ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त किया गया। इस प्रकार तहसील पोहरी में तीन अलग-अलग स्थानों पर अवैध भण्डारणों के विरुद्ध कार्यवाही की गई की गई। कार्यवाही में जप्त तीनों ट्रेक्टर ट्रॉलियों को पुलिस थाना पोहरी की अभिरक्षा में रखा गया है। अवैध भण्डारण के प्रकरण पंजीबद्द कर अर्थदण्ड अधिरोपित किये जाने हेतु प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रेषित किये जावेगें।  

No comments:

Post a Comment