शिवपुरी- अखिल भारतीय श्री दिगंबर जैन वरहिया महासभा के उम्मीदवार धर्मचंद करैरा, मनोज रायरु, पवन नरवर, राजकुमार एड. ग्वा.ने विशाल जन समूह के साथ प्रात: 10 बजे श्री 1008 शांतिनाथ जिनालय घाटीगांव में देव दर्शन और श्रीफल अर्पित कर घाटीगांव जैन समाज से, निर्विरोध निर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी सतीश जैन नरवर, निर्विरोध निर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार जैन करहिया और शांतिनाथ दि. जैन मंदिर घाटीगांव के प्रबंधक अजीत जैन के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए निवेदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।जनसंपर्क के क्रम में उक्त प्रत्याशियों और समर्थकों का काफिला चराई जैन मंदिर दर्शन कर चराई समाज से समर्थन मांगते हुए मोहना की ओर बढ़ गया मोहना में सकल वरहिया समाज के महानुभावों ने अपने-अपने निवास पर सबका आत्मीय स्वागत कर आश्वासन दिया कि आप निश्चिंत रहें सभी आपके साथ हैं और आपके हाथों को मजबूत कर महासभा संगठन के माध्यम से समाज को विकास की ओर ले जाएंगे। जन समर्थन के बाद मोहना के समाज बंधुओ को साथ लेकर काफिला शिवपुरी नगर में प्रवेश कर गया। शिवपुरी मंडल के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष चौ. सतीश व गिर्द मंडल उपाध्यक्ष अजय जैन के साथ सभी का आत्मीय स्वागत कर जलपान कराया एवं शिवपुरी जैन समाज के महानुभावों को एकत्रित किया और सभी के समक्ष महासभा प्रत्याशियों का परिचय कराया एवं उनके समर्थन में मतदान करने की अपील कर सभी प्रत्याशिगण और समर्थकों के साथ शिवपुरी जैन समाज से संपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान सभी प्रत्याशियों का पुरानी शिवपुरी में ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ जगह-जगह तिलक लगाकर माल्यार्पण कर द्वारिका प्रसाद, अशोक कुमार, सूरज जैन बंटी जैन टेंट वाले, कुलेन्द्र कुमार संचालक, आप पार्टी जिला अध्यक्ष जितेंद्र जैन द्वारा स्वागत किया गया और शिवपुरी में निर्मित भव्य जिनालय श्री 1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के दर्शन करके घर-घर जाकर सभी प्रत्याशियों और समर्थको ने विशाल जन समूह के साथ सभी शिवपुरी निवासियों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। जन सम्पर्क के क्रम में चौ. सुगन चंद संदीप कुमार, वरुण कुमार ने सभी का स्वागत बंदन कर आभार व्यक्त किया और सभी को आशीर्वाद प्रदान कर अधिक से अधिक मतदान अपने पक्ष में कराने का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment