---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, December 13, 2024

लोक अदालत आज : जिले में 28 खंडपीठें करेंगी नेशनल लोक अदालत के मामलों का निपटारा


शिवपुरी-
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव योगेन्द्र कुमार त्यागी के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय पर 13, तहसील न्यायालय करैरा में 05, पिछोर, में 03, कोलारस में 03, पोहरी में 02 एवं खनियांधाना में 02 खंडपीठ के माध्यम से नेशनल लोक अदालत में रखे गये मामलों का निपटारा किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में रखे गये प्रकरणों के संबंधित पक्षकार शनिवार को प्रात: 10:30 बजे शुभारंभ के अवसर पर एडीआर भवन जिला न्यायालय परिसर अथवा संबंधित पीठ के समक्ष आकर अपने प्रकरण के संबंध में संपर्क कर सकते हैं एवं तहसील न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के पक्षकार संबंधित न्यायालय में संपर्क कर लोक अदालत की कार्यवाही में भाग ले सकते हैं। नेशनल लोक अदालत में समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य आपराधिक एवं सिविल प्रकृति के मामले एवं अन्य प्रिलिटिगेशन स्तर के जैसे नगरपालिका ,बैंक, विद्युत एवं दूरसंचार कंपनी एवं अन्य मामले रखे जाएंगे।

No comments: