---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, December 27, 2024

भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए हुई रायशुमारी


शिवपुरी-
संगठन पर्व 2024 के अंतर्गत बीजेपी मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी के जिला अध्यक्ष निर्वाचन को लेकर आज टूरिस्ट विलेज में विचार विमर्श किया गया। निर्वाचन के विचार विमर्श की प्रक्रिया चुनाव पर्यवेक्षक विधायक अरुण भीमावद एवं जिला चुनाव अधिकारी शैलेंद्र शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुई। नए भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए शुक्रवार को टूरिस्ट विलेज रायशुमारी हुई। इसमें 75 नेताओं से बंद लिफाफे में उनके पसंदीदा 5-5 नाम मांगे गए। इन नेताओं में से कई खुद भी अध्यक्ष पद के दावेदार हैं। जाहिर है कि उनसे उनके अलावा 5 नाम देने को कहा गया। रायशुमारी के लिए पर्यवेक्षक और निर्वाचन अधिकारी बनाए गए थे। लिफाफों में बंद नाम अब भोपाल में निकलेंगे। वहां प्रदेश नेतृत्व अंतिम घोषणा करेगा। इस महत्वपूर्ण संगठन कार्य में भाजपा के समस्त अपेक्षित कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की गई।  

ये नाम रहे सुर्खियों में
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष को लेकर हुई रायसुमारी में बीजेपी से विजय शर्मा, धैर्यवर्धन शर्मा, सोनू बिरथरे, गगन खटीक, जसवंत जाटव, सुशील रघुवंशी, हेमंत ओझा, मुकेश चौहान, आदि के अलावा महिलाओं में सीमा शिवहरे, पूनम राजोरिया, नीलम बघेल आदि नाम सुर्खियों में रहे।

No comments: