---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, December 6, 2024

एबीवीपी ने बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया, विभिन्न स्थानों पर हुए कार्यक्रम


कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की व सामाजिक समरसता के लिए कार्य करने का लिया संकल्प

शिवपुरी- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिवपुरी जिलेभर में विभिन्न नगर इकाइयों में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर इस दिवस को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया।
अभाविप ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी जिले की कोलारस, दिनारा, भौंती, बदरवास व शिवपुरी नगर के पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई कॉलेज व यूआईटी आरजीपीवी सतनवाड़ा में श्रद्धांजलि के कार्यक्रम आयोजित किए गए विद्यार्थियों ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के विचारों को आत्मसात कर उनके विचारों पर चलने व सामाजिक समरसता लाने और समाज से छुआछूत जाति भेद भुलाकर एक साथ मिलकर राष्ट्र पुन: निर्माण कार्य को करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब के विचारों जीवनी को पढऩे की जरूरत है उन्होंने अपना जीवन समाज के जागरण में ही जिया हम सबके लिए बाबा साहब प्रेरणा है।

No comments: