---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 13, 2024

हवाईपट्टी पर नहीं लगेगी ईंट, बजरी, गिट्टी की मंडी, यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने किया मंडी में शिफ्ट


रोड़ पर खड़े मिले वाहन तो होगी चालानी कार्यवाही

शिवपुरी- शहर के झांसी रोड़ स्थित हवाई पट्टी के बाहर मुख्य रोड़ पर ईंट, बजरी, गिट्टी के खड़े भारी वाहनों को लेकर यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा मौका मुआयना करते हुए रोड़ किनारे वाहन खड़ा ना करने के निर्देश दिए गए है अन्यथा की स्थिति में चालानी कार्यवाही की बात कही गई। इस दौरान शुक्रवार की सुबह यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा झांसी रोड़ का निरीक्षण किया गया और नव निर्मित फल मण्डी के रिक्त पड़े प्रांगण से ईंट, बजरी, गिट्टी के कारोबारियों को कारोबार करने के निर्देश दिए गए ताकि यहां मुख्य झांसी रोड़ पर किसी भी प्रकार से कोई वाहन खड़े ना हो, क्योंकि यहां आए दिन हादसा होने की संभावना रहती है। इसके साथ ही यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा हवाई पट्टी के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ लगने वाले हैवी व्हीकल को यातायात पुलिस द्वारा मंडी में शिफ्ट कराया गया। शुक्रवार को उन्हें समझाइश देकर मंडी में शिफ्ट कराया गया है अगर भविष्य में भी वह मुख्य झांसी रोड़ सड़क पर अपने भारी वाहनों को खड़े करते हैं तो उन पर चालानी कारवाही की जाएगी। इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगें।

No comments:

Post a Comment