---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, December 16, 2024

निर्भया दिवस के अवसर महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


शिवपुरी-
महिला हिंसा विरोधी पखवाडा के समापन के अवसर पर शासकीय माध्यमिक विघालय खुटैला एवं आंगनवाड़ी खुटैला जिला शिवपुरी में रचना फाउण्डेशन के द्वारा दो विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का उददेश्य दिल्ली में घटित निर्भया प्रकरण की याद में किया गया। ग्राम में महिलाओं एवं विद्यालय में बालिकाओं को अपनी सुरक्षा और महिलाओं के उपर बढ रहे अपराधों से बचाव के लिये सजग रहने की समझाई दी गई। 

चर्चा को शुरू करते हुये शालिनी दिवाकर सचिव रचना फाण्डेशन द्वारा वर्ष 2012 यानी आज से ठीक 12 साल पहले देश की राजधानी नई दिल्ली में उसी 23 वर्षीय मेडिकल छात्रा निर्भया के साथ छह लोगों ने चलती बस में क्रूरतापूर्वक सामूहिक बलात्कार का जिक्र किया गया, जिसे याद कर आज भी रोएं सिहर जाते हैं। सर्वप्रथम महिलाओं के प्रति हो रहे हिंसा को लेकर चर्चा की जिसमें महिलाओं को घरेलू हिंसा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। हम महिलायें अपने खिलाफ घर में हो रहे अत्याचार को सहन कर लेते है लेकिन हम उसको घरेलू हिंसा नही मानते है। महिला के साथ हिंसा हो रही होती है जिस पर हम सभी महिला को आवाज उठाने की आवश्यकता है। 

महिला टोल फ्री नम्बर 1090 के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही बालिकाओं को भी यौन हिंसा से कैसे बचना है उसके बारे में बताया गया। ई-पॉक्सों के माध्यम से कैसे बाल आयोग से मदद ली जा सकती है उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात् लालमाटी क्षेत्र में कैडिल मार्च निकालकर निर्भया को श्रृदांजलि सभा का आयोजन किया गया और महिला एकता को बढावा देने और एक दूसरे को सहयोग देने के लिये भी शपथ ली गई। कार्यक्रम के दौरान रचना फाण्उडेशन से आनंद दुबे, शालिनी दिवाकर, संकल्व समाजसेवी संस्था से सचिव संदेश बंसल, सुनीता कुशवाह, जगन्नाथ कुशवाह, सोना खान, विकास दुबे, दीपक जाटव एवं दामिनी यादव उपस्थित रहे।

No comments: