Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 15, 2025

सेवा भारती के वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल हुए राज्यपाल


शिवपुरी-
राज्यपाल मंगूभाई पटेल शिवपुरी में सेवा भारती के वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल हुए और उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा भारती के द्वारा वास्तव में सेवा भाव से कार्य किया जा रहा है। सेवा भारती वनवासी छात्रावास के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होना मेरे लिए प्रसन्नता की बात है।

राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने कहा कि शिक्षा के साथ ही अन्य गतिविधियां जैसे खेल गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है। शिक्षा की ताकत से कोई भी आगे बढ़कर राष्ट्रहित में अपना अमूल्य योगदान दे सकता है। उन्होंने कहा कि सभी समुदायों को जोड़कर आगे बढने का काम किया जाए। पूरे प्रदेश में पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है। शिवपुरी क्षेत्र में सहरिया जनजाति निवास करती है। सहरिया जनजाति के विकास के लिए पीएम जनमन अभियान के तहत अच्छा काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सेवा भारती के कोषाध्यक्ष राजनारायण अग्निहोत्री अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की सेवा भारती छात्रावास के बालकों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित वीर रस नृत्य की प्रस्तुति दी।

No comments:

Post a Comment