Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 3, 2025

विधायक ने किया कछौआ तथा बामोर डामरोंन उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन


56 लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा उपस्वास्थ्य केंद्र

शिवपुरी/पिछोर- पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने कछौआ तथा बामोर डामरोंन में शुक्रवार को 56 लाख रूपये की लागत से बनने बाले उपस्वास्थ्य केंन्द्रो का भूमि पूजन किया। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणजन के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष तथा अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा 03 जनवरी शुक्रवार को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा करीब 56 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत आयुष्मान आरोग्य उप स्वास्थ्य केंद्र कछौआ तथा बामोर डामरोंन उप स्वास्थ्य केन्द्रो का भूमि पूजन किया गया, इस मौके पर विधायक द्वारा आश्वासन दिया है कि मैं प्रत्येक ग्राम पंचायतों में चाहे स्वास्थ्य हो या शिक्षा हो या रहने के लिए आवास की आवश्यकता हो हम वह सभी जरूरतमंद कार्य करेंगे जिनकी आप लोगों को आवश्यकता है, मध्यप्रदेश में हमारी सरकार द्वारा जन्म से लेकर मृत्यु तक की सभी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका आमजनों को लाभ मिल सके। आप लोगों को दूर-दूर तक इलाज कराने के लिए अब नहीं भागना पड़ेगा अब आपके ही गांव में कुछ समय बाद स्वास्थ्य की सुविधाये मिलेगा। हमने आप लोगों के बीच जो वायदे किए हैं बह पूरा करेंगे, जो कार्य 30 साल में नहीं हो सके वह मैंने एक वर्ष में करके दिखा दिए और अभी तो 4 साल बाकी हैं आप लोगों के बीच रहकर अभी बहुत विकास कार्य करने हैं। 

जनता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष कृष्ण बिहारी गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी के प्रयासों से आज हमारे गांव में जहां स्वास्थ्य सुविधा नहीं थी जिसका आज भूमि पूजन किया गया है हमारी ग्राम पंचायत में सड़कों का भी विधायक द्वारा चार माह पूर्व भूमि पूजन किया गया था उन सड़कों का कार्य भी चल रहा है! इस मौके पर विधायक द्वारा बामोर डामरोंन में उपस्वास्थ्य केंद्र लाने के लिए आभार प्रकट किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि गौरव मिश्रा, महेश डोंगर, सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment