Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 23, 2025

भारतीय संस्कृति अनुरूप जेसीआई डायनेमिक ने मनाया भारतीय त्यौहार संक्रांति का पर्व





पतंग उड़ाने के साथ ही आयोजित की गई विभिन्न खेल प्रतियोतिाऐं, विजयी प्रतिभागी हुए पुरूस्कृत

शिवपुरी- समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक के द्वारा भारतीय संस्कृति के अनुरूप भारतीय त्यौहार मकर संक्रांति का पर्व गत दिवस बड़े ही हर्षोंउल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष जेसीआई मोनिका तोमर की यह अनुकरणीय पहल रही जिसमें सभी जेसीआई पदाधिकारी व सदस्यों ने भाग लेकर एक ओर जहां पतंग उउ़ाई तो वहीं दूसरी ओर अनेकों खेल प्रतियोगिताओं का आयेाजन कर विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कृत भी किया गया।

जानकारी देते हुए जेसीआई डायनेमिक शिवपुरी अध्यक्ष जेसी मोनिका तोमर व सचिव जेसी हिमांशी पाराशर ने संयुक्त रूप से बताया कि संस्था के द्वारा एक ओर जहां पीडि़त मानवता की सेवा के अनेकों कार्य किए जा रहे है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय संस्कृति के अनुरूप भारतीय त्यौहारों को मिलकर मनाया जाता है। इसी क्रम में गत दिवस संस्था जेसीआई डायनेमिक के द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर मकर संक्रांति पतंग उत्सव का आयोजन और बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया। जिसमें शामिल होकर सभी ने पतंगें उड़ाई और इसके साथ ही अनेकों खेल प्रतियोगिताओं को भी आयोजित किया गया जिसमें बहुत सारे गेम्स खिलाए गए और जीतने वाले सदस्यों को विजयी होने पर पुरूस्कृत करते हुए उपहार प्रदाय किया।

 इसके अलावा इस दौरान संस्था के सेवा कार्याे से प्रभावित होकर नए सदस्यों ने भी संस्था को ज्वाईन किया जिनका स्वागत सत्कार संस्था के सभी सदस्यों ने मिलकर किया। जेसीआई डायनेमिक के द्वारा मकर संक्रांति पर एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर मुँह मीठा कराया। अंत में सभी ने स्वल्पाहार का लुप्त उठाया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष जेसी मोनिका तोमर, सचिव जेसी हिमांशी पाराशर, जोन डायरेक्टर ट्रेनिंग एवं डायनेमिक की पास्ट प्रेसिडेंट जेसी अनु मित्तल, पास्ट प्रेसिडेंट जेसी किरण उप्पल वाइस प्रेसिडेंट मैनेजमेंट कंचन भुगड़ा, जेसी बीना गोलीया, जेसी आशना हरियाणी, जेसी मंजू शाक्य, जेसी सीमा वर्मा, जेसी ज्योति त्रिवेदी, जेसी पिंकी गोस्वामी, जेसी संजू गोयल, जेसी मंजू गोयल आदि उपस्थिति रही। कार्यक्रम समापन पर संस्था सचिव हिमांशी पाराशर के द्वारा सभी के अभिन्न सहयोग एवं उपस्थिति सहित कार्यक्रम में सहभागिता पर आभार प्रकट किया गया।

No comments:

Post a Comment