---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 26, 2025

भव्य श्रीश्री 1008 राधाकृष्ण विवाह महोत्सव का आयोजन आज हल्दी-मेंहदी से होगा भव्य शुभारंभ


01 मार्च को शिवपुरी से मऊरानीपुर जाएगी भगवान श्रीकृष्ण की बारात और 2 मार्च को विवाह उपरांत होगा भण्डारा प्रसादी

शिवपुरी-ईश्वर के प्रति श्रद्धा रखने वाला शहर का समाजसेवी डेंगरे परिवार के द्वारा भव्य श्री श्री 1008 श्रीराधा-कृष्ण विवाह महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जहां 01 मार्च को शिवपुरी से मऊरानीपुर भगवान श्रीकृष्ण की बारात जाएगी तो वहीं 02 मार्च को विवाह उपरांत भक्ति संगीत के साथ भण्डारा प्रसादी का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक श्रीमती कमलादेवी डेंगरे, समाजसेवी अनिल डेंगर-श्रीमती ज्योति डेंगरे संभागीय अध्यक्ष, वैश्य महासम्मेलन, अध्यक्ष चौरासी क्षेत्रीय महिला महासभा परिवार है। कार्यक्रम के भव्य आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में है और इस भव्य आयोजन में सभी शहरवासी शामिल धर्मलाभ प्राप्त करेंगें।

भगवान श्रीकृष्ण-श्री राधाजी विवाह महोत्सव के रूप में भगवान श्री श्री 1008 श्री केदारेश्वर जी महाराज जी की अनुकंपा एवं परम पूज्य माता-पिता जी कीर्तिशेष श्री नंदकिशोर डेंगरे जी के शुभ आर्शीवाद से आराध्य योगेश्वर भगवान श्रीकृष्णचन्द्र जी महाराज एवं आराध्या बृजकिशोरी राधारानी जी के रूप में भगवान श्रीकृष्ण-श्रीराधा जी का भव्य विवाह महोत्सव का आयोजन 27 फरवरी से प्रारंभ होकर 2 मार्च तक रहेगा। कार्यक्रम की शुरूआत 27 फरवरी को हल्दी, मेंहदी एवं मण्डप के साथ होगी, 28 फरवरी को श्रीगणेश पूजन एवं मायनो एवं 01 मार्च को भव्य विवाह महोत्सव का आयोजन होगा जिसमें जिला मुख्यालय शिवपुरी से प्रात: 7 बजे से भगवान श्रीकृष्ण रूप में मानकर श्रद्धालुजन विभिन्न साधनों से विवाह स्थल होटल वैलब्यू, मऊरानीपुरा के लिए प्रस्थान करेगी, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण से भगवान श्रीकृष्ण का श्रीराधाजी के साथ विवाह संस्कार संपन्न किए जाऐंगें। वधु पक्ष की ओर से यह धर्मलाभ श्रीमती श्वेता-मनीष अग्रवाल (लल्ले) मऊरानीपुर वाले होंगें। विवाह उपरांत वर पक्ष डेंगरे परिवार की ओर से स्नेहीजनों के लिए 2 मार्च को सायं 5 बजे से भक्ति संगीत के साथ भण्डारा-प्रसादी का वितरण निज-निवास शंकर कॉलोनी, जैसवाल धर्मशाला के पास, राजेश्वरी रोड़ शिवपुरी पर वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में समस्त धर्मप्रेमीजन शामिल होकर इस भव्य आयोजन के लाभार्थी बनेंगें।

No comments:

Post a Comment