---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 26, 2025

शिवपुरी जिले की कंपोजिट मदिरा दुकानों एवं एकल समूहों के निष्पादन लॉटरी के माध्यम से होंगी कल 27 फरवरी को


शिवपुरी-
शिवपुरी जिले में वर्ष 2025-26 की नवीनीकरण से शेष रही कंपोजिट मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों के एकल समूहों का लॉटरी के माध्यम से निष्पादन 27 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी।

जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि 01 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक की अवधि के लिए नवीनीकरण आवेदन पत्र रहित शिवपुरी जिले के 3 समूह जिसमें 9 कंपोजिट मदिरा दुकानों का निष्पादन किया जाएगा। सभी पात्र आवेदकों से निर्धारित आरक्षित समूह पर लॉटरी आवेदन पत्र आमंत्रित कर जिला निष्पादन समिति द्वारा परीक्षण करने, खोलने एवं निराकरण 27 फरवरी को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भाग लेने हेतु समस्त प्रकार के आवदेकों को ई-आबकारी पोर्टल पर कॉन्ट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन मॉडयूल के अंतर्गत पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। इच्छुक आवेदको द्वारा लॉटरी के माध्यम से निष्पादन की प्रक्रिया, शर्त एवं निर्वधन एनआईसी के पोर्टल (द्धह्लह्लश्चह्य://द्वश्चह्लद्गठ्ठस्रद्गह्म्ह्य.द्दश1.द्बठ्ठ) एवं मध्य प्रदेश आबकारी विभाग की वेवसाईट द्धह्लह्लश्चह्य://द्ग&ष्द्बह्यद्ग.द्वश्च.द्दश1.द्बठ्ठ से डाउनलोड की जा सकती है। लॉटरी से निष्पादन हेतु कोई भी पात्र व्यक्ति,फर्म,एलएलपी कंपनी या कन्सॉर्टियम भाग ले सकेगा। इस संबंध में आवश्यक जानकारी जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय शिवपुरी से प्राप्त की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment