पूर्व में भी पकड़ चुके है सांप, मगरमच्छ शिवपुरी-शहर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब रोज की भांति लोग सिंथेटिक्स ग्राउण्ड पर मॉर्निंग रनिंग एवं वॉक कर रहे थे। इसी बीच रनिंग ट्रैक पर वॉक कर रही एक महिला को ट्रैक पर एक सांप घूमता हुआ नजर आया, महिला सांप को देखकर दहशत में आ गयी और हो-हल्ला होने लगा। तभी वहां मॉर्निंग वॉक घूमने वाले समाजसेवी व व्यापारी विपिन सचदेवा भी मौजूद थे, यहां जब उन्होंने सांप को रेंगते हुए सिंथेटिक ग्राउण्ड पर देखा तो तत्काल उन्होंने अपने अनुभवों का प्रयोग करते हुए सांप का रेस्क्यू कर अपने दोनों हाथों से सांप को पकड़ लिया और उसे सुरक्षित जंगल एरिया में छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि यह सांप बेहद जहरीला प्रजाति का था, वहीं बिपिन सचदेवा के द्वारा पूर्व में भी खेल परिसर से सांप एवं छोटे मगरमच्छ का रेस्क्यू किया जा चुका है, हालांकि खेल परिसर के ट्रैक पर सांप कँहा से कैसे आया, यह अभी साफ नहीं हो सका है। इस दौरान खेल परिसर में सुरक्षित सांप को पकड़कर उसे खुले जंगल एरिया में छोडऩे पर जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे सहित सभी खेल परिसर के मेम्बर एवं खिलाडिय़ों को रेस्क्यू मेन विपिन सचदेवा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
पूर्व में भी पकड़ चुके है सांप, मगरमच्छ शिवपुरी-शहर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब रोज की भांति लोग सिंथेटिक्स ग्राउण्ड पर मॉर्निंग रनिंग एवं वॉक कर रहे थे। इसी बीच रनिंग ट्रैक पर वॉक कर रही एक महिला को ट्रैक पर एक सांप घूमता हुआ नजर आया, महिला सांप को देखकर दहशत में आ गयी और हो-हल्ला होने लगा। तभी वहां मॉर्निंग वॉक घूमने वाले समाजसेवी व व्यापारी विपिन सचदेवा भी मौजूद थे, यहां जब उन्होंने सांप को रेंगते हुए सिंथेटिक ग्राउण्ड पर देखा तो तत्काल उन्होंने अपने अनुभवों का प्रयोग करते हुए सांप का रेस्क्यू कर अपने दोनों हाथों से सांप को पकड़ लिया और उसे सुरक्षित जंगल एरिया में छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि यह सांप बेहद जहरीला प्रजाति का था, वहीं बिपिन सचदेवा के द्वारा पूर्व में भी खेल परिसर से सांप एवं छोटे मगरमच्छ का रेस्क्यू किया जा चुका है, हालांकि खेल परिसर के ट्रैक पर सांप कँहा से कैसे आया, यह अभी साफ नहीं हो सका है। इस दौरान खेल परिसर में सुरक्षित सांप को पकड़कर उसे खुले जंगल एरिया में छोडऩे पर जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे सहित सभी खेल परिसर के मेम्बर एवं खिलाडिय़ों को रेस्क्यू मेन विपिन सचदेवा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment