---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, February 9, 2025

संत गाडग़े जयंती को लेकर रजक समाज की बैठक आयोजित


गांधी पार्क से निकलेगी रैली, नगर में जगह-जगह होगा स्वागत

शिवपुरी-रजक समाज धर्माशाला, जाधव सागर पर सर्वरजक समाज के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मती से तय किया गया कि आने वाली वाली 23 फरवरी 2025 को संत गाडगे बाबाजी की जयंती बडे ही धुमधाम से मनाई जायेगी। जयंती कार्यकम में सर्वप्रथम गांधी पार्क पर सुबह 10.00 बजे से समाज एकत्रित होकर चाय, पानी एवं खाने की व्यवस्था सुवह 11.00 बजे तक रहेगी। ततपश्चात गांधी पार्क से सुबह 11.30 पर रैली प्ररम्भ होकर अस्पताल चौक, कोर्ट रोड, माधव चौक, पुराना बस स्टेण्ड, विष्णु मंदिर, मेला ग्राउण्ड, चिंताहरण से होते हुये संत गाडगे आश्रम रजक समाज धर्मशाल जाधव सागर पर दोपहर 01.30 पर रैली का समापन पश्चात मंच कार्यकमों का आयोजन होगा। कार्यकम में आमंत्रित अथितियों का स्वागत-सम्मान के बाद समाज की समस्याओं पर समाज के वक्ताओं द्वारा अपने विचार प्रकट किये जावेगें। 

समिति द्वारा समाज में हर महोल्ले में प्रभारी बनाये जा रहे है जिनके माध्यम समाज के हर घर तक सूचना पहुंचाई जायेगी साथ ही प्रचार प्रसार हेतु हर महोल्ले की ओर से वेनर बनवा कर मुख्य मार्ग एवं चौराहे पर लगाये जायेंगे। रैली का मार्ग में कई स्थानों पर कई भव्य तरीखे से स्वागत किया जायेगा। समाज द्वारा सर्व सम्मति से तय किया गया है कि संत गाडगे बाबाजी की जयंती कार्यकम में समाज की अधिक से अधिक संख्या रहे, इसके लिये उक्त कार्यकम में अधिक से अधिक महिला पुरूष और बच्चों सहित शामिल होंगे, जिस बजह से समाज के सभी प्रतिष्ठान, कारोबार दुकान बंद रखे जायेंगे साथ ही जो महिलायें कपडे धोने जाती है वह भी उक्त दिनांक को अपने कार्य से अवकाश पर रखेंगी। इसके साथ ही जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हर कार्य की जिम्मेदारी बाटी जा रही है जिस वावत् अगली बैठक दिनांक 16.02.2025 दोपहर 12.00 बजे से रजक समाज धर्मशाला जाधव सागर पर होगी। समाज सेवा करने के इच्छुक व्यक्ति जिम्मेदारी लेने हेतु आगे आकर बैठक में शामिल होकर अपनी क्षमता अनुसार जिम्मेदारी गृहण करें और कार्यकम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।

No comments:

Post a Comment