सरलता, सहजता सादगी की प्रतिमूर्ति महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्म ने नव-दाम्पत्य जोड़े को दिया आर्शीवादशिवपुरी- देश की प्रथम सर्वोच्च नागरिक से सम्मानित सरलता, सहजता और सादगी की प्रतिमूर्ति की अमिट पहचान महामहिम राष्ट्रपति श्रीमति द्रोपदी मुर्मू की मंशानुरूप पहली बार राष्ट्रपति भवन में शिवपुरी की बेटी पूनम गुप्ता का उत्साह और उल्लास के साथ विवाह समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान स्वयं महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने विवाह समारोह में शामिल होकर नव दंपति को आशीर्वाद और उपहार भेंट किए और परिजनों के साथ सामूहिक रूप से फोटो खिंचवाऐं। कार्र्यक्रम में महामहिम की गरिमा का ख्याल रखते हुए बेहद सुरक्षा और सुरक्षित संसाधनों के साथ महामहिम राष्ट्रपति ने कार्यक्रम में आगवानी की और मंच तक वह सादगी के साथ पहुंची जहां उन्होंने नव-दाम्पत्य जोड़े और उनके परिजनों के साथ सौजन्य भेंट करते हुए शुभकामनाऐं प्रेषित की। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने तालियों के अभिवादन से महामहिमा की गरिमामयी उपस्थिति के प्रति आभार प्रकट किया।
बताना होगा कि सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर शिवपुरी की बेटी पूनम पुत्री रघुवीर गुप्ता, भतीजी पूर्व पार्षद गणेश गुप्ता निवासी श्रीराम कॉलोनी शिवपुरी का विवाह जम्मू में पदस्थ सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में पदस्थ अभिनव निवासी गोरखपुर के साथ राष्ट्रपति भवन में संपन्न हुआ। इस विवाह समारोह की खासियत यह रही कि पूनम बीते कुछ सालों से महामहिम राष्ट्रपति श्रीमति द्रोपदी मुर्मू की पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीसीओ) के रूप में कार्यरत रही और इस बीच पूनम के कार्य और सरल सहज व्यवहार सहित महामहिम की सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एक उत्कृष्ट अधिकारी की पहचान स्थापित की और इसी कार्यप्रणाली के चलते महामहिम ने पूनम गुप्ता की शादी राष्ट्रपति भवन में कराने की मंशा जाहिर की। इस शादी समारोह से अंचल शिवपुरी का नाम पूरे देश भर में गौरान्वित रहा और सभी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म, मीडिया में प्रसारित खबरों के माध्यम से नव-दाम्पत्य जोड़े को आर्शीवाद प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
इस आयोजन में शिवपुरी से वधू पक्ष पूनम गुप्ता के परिजन और सगे संबंधी जन ही शामिल हुए जिनमें मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता(तीघरी वाले), पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत जितेंद्र जैन गोटू, पार्षद जनप्रतिनिधि गौरव सिंघल, पत्रकार साथी संजीव बाँझल, राजू यादव(ग्वाल), अधिवक्ता संजीव बिलगैया, समाजसेवी राजेश गोयल रजत, रोटरी क्लब से अमिताभ त्रिवेदी, राजू जैन प्रेम स्वीट्स, लायंस क्लब साउथ अध्यक्ष सौरभ सांखला, कैट संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जैन पीएस, जिलाध्यक्ष गंगाधर गोयल, अग्रवाल समाज महामंत्री विकास गोयल, दिल्ली से शिवपुरी निवासी मृगेंद्र चंदेल (संजू भैया), मोहन वीनस प्रेस, मनीष बंसल, आशु बंसल, राजेन्द्र राठौर, सहित सीआरपीएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण एवं राष्ट्रपति भवन में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी इस विवाह समारोह के साक्षी रहे। सभी ने अपना आशीर्वाद नव दाम्पत्य जोड़े को प्रदान किया और खुशहाल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं प्रदान की।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
इस आयोजन में शिवपुरी से वधू पक्ष पूनम गुप्ता के परिजन और सगे संबंधी जन ही शामिल हुए जिनमें मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता(तीघरी वाले), पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत जितेंद्र जैन गोटू, पार्षद जनप्रतिनिधि गौरव सिंघल, पत्रकार साथी संजीव बाँझल, राजू यादव(ग्वाल), अधिवक्ता संजीव बिलगैया, समाजसेवी राजेश गोयल रजत, रोटरी क्लब से अमिताभ त्रिवेदी, राजू जैन प्रेम स्वीट्स, लायंस क्लब साउथ अध्यक्ष सौरभ सांखला, कैट संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जैन पीएस, जिलाध्यक्ष गंगाधर गोयल, अग्रवाल समाज महामंत्री विकास गोयल, दिल्ली से शिवपुरी निवासी मृगेंद्र चंदेल (संजू भैया), मोहन वीनस प्रेस, मनीष बंसल, आशु बंसल, राजेन्द्र राठौर, सहित सीआरपीएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण एवं राष्ट्रपति भवन में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी इस विवाह समारोह के साक्षी रहे। सभी ने अपना आशीर्वाद नव दाम्पत्य जोड़े को प्रदान किया और खुशहाल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं प्रदान की।
No comments:
Post a Comment