---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 13, 2025

श्री विद्यासागर गुरुकुलम बामौरकलां में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का भव्य आयोजन


शिवपुरी/बामौरकलां।
बामौरकलां में विद्यासागर गुरुकुलम द्वारा आयोजित कला वार्षिक स्नेह सम्मेलन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक के रूप में तहसीलदार निशिकांत जैन, प्रकाश सूर्यवंशी बीईओ, संजय भदोरिया बीआरसीसी और मुख्य अतिथि के रूप में प्रहलाद सिंह यादव भाजपा जिला उपाध्यक्ष, शंकर सिंह पड़रिया जिला पंचायत उपाध्यक्ष,मोडल स्कूल पिछोर प्राचार्य  दिनेश कुमार लोधी,सी एम राईज प्राचार्य शिशुपाल सिंह,कन्या प्राचार्य पिछोर विजयराम लोधी , रमाकांत शर्मा, मण्डल अध्यक्ष भाजपा,मनोज गुप्ता , विधायक प्रतिनिधि व सरपंच लक्ष्मी आदिवासी, उपसरपंच रीना शैलेष जैन मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद स्वागत गीत और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इनमें दादा जी की छड़ी, बांकी सब फस्ट क्लास है, छोटे-छोटे सपने हो, सुंगी डांस, शक्तिमान डांस, कश्मीरी डांस, जूता है जापानी, रानी लक्ष्मी बाई ड्रामा, गरबा डांस, राजस्थानी डांस, पंजाची डांस, बद्री की दुल्हनिया, शिव तांडव, दिलबरो, हरियानवी डांस, मैं निकला गड्?डी लेके, बुन्देलखण्डी डांस, ड्रामा (ओल्ड एज), वो गुरूवर है, पिरामिड और राजस्थानी पैरोडी शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान विद्यासागर गुरुकुलम के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यासागर गुरुकुलम के प्रबंधक और शिक्षकों ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सभी को धन्यवाद दिया। इस आयोजन को विद्यासागर गुरुकुलम के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है। इस आयोजन ने न केवल छात्रों की प्रतिभा को प्रदर्शित किया, बल्कि यह भी दिखाया कि विद्यासागर गुरुकुलम कैसे अपने छात्रों को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाने के लिए काम कर रहा है। 

No comments:

Post a Comment