Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 3, 2025

अभा श्री दिगम्बर जैन वरहिया महासभा के कुलेन्द्र जैन बने शिवपुरी मंडल मंत्री



शिवपुरी-
अखिल भारतीय श्री दिगंबर जैन वरहिया महासभा में शिवपुरी मंडल से समाज के होनहार सामाजिक भावनाओं से ओतप्रोत समाजसेवा के लिए समर्पित युवा उत्साही कर्मठ लगनशील समाजसेवी कुलेन्द्र जैन पुत्र स्व.श्री राजमल जैन निवासी पुरानी शिवपुरी को अखिल भारतीय श्री दिगंबर जैन वरहिया महासभा मंडल शिवपुरी में मंडल मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया है। इसके साथ ही संगठन ने आशा व्यक्त की है कि नव नियुक्त मंडल मंत्री कुलेन्द्र जैन के द्वारा सामाजिक समरसता समाज की एकता अखंडता को अक्षुण बनाए रखते हुए समर्पित होकर अपना योगदान समाज को प्रदान करेंगे। इसके साथ ही शीर्ष नेतृत्व धर्मचंद जैन मामोनी, उपाध्यक्ष सतीश जैन नरवर एवं समस्त महासभा कार्यकारिणी समिति के द्वारा शिवपुरी मंडल मंत्री नियुक्त किए जाने पर कुलेन्द्र जैन ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया है और विश्वास दिलाया है कि वह समाजहित में अग्रणीय रहकर कार्य करेंगें और अखिल भारतीय श्री दिगंबर जैन वरहिया महासभा के नियम निर्देशों का पालन करते हुए समाज के विकास में आगे रहकर योगदान दिया जाएगा। कुलेन्द्र जैन के अभा श्री दिगम्बर जैन वरहिया महासभा में शिवपुरी मंडल मंत्री नियुक्त होने पर अंचल शिवपुरी के समस्त समाजजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाईयां प्रेषित की है।

No comments:

Post a Comment