Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, February 1, 2025

लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने की सर्वधर्म सद्भाव की नजीर पेश : पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत जितेन्द्र जैन गोटू


एक ही मण्डप में कराए दो मुस्लिम निकाह और दो हिन्दू रीति रिवाज से विवाह संपन्न

शिवपुरी- बीते 15 वर्षों से लगातार विभिन्न रूपों में प्रेम-सद्भाव की मिसाल तो लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन हमेशा पेश करता ही आया है लेकिन यह पहला अवसर है जब जिला मुख्यालय पर लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनिन के द्वारा अपनी यूनियन के ही लोगों को साथ लेकर सर्वधर्म सद्भाव की अनूठी नजीर पेश की जिसमें एक ही मण्डप में दो मुस्लिम निकाह तो वहीं दूसरी ओर दो जोड़ों का हिन्दू विवाह संपन्न कराया जा रहा है यह संदेश संपूर्ण देश के लिए एक मिसाल है जिसका अनुकसरण हरेक व्यक्ति को करना चाहिए। उक्त उद्गार व्यक्त किए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू ने जो स्थानीय गुना चुंगी नाका पर लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल के द्वारा समस्त यूनियन के साथ आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह एवं चार जोड़ों के नि:शुल्क विवाह समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। 

कार्यक्रम में मंचासीन विशिष्ट अतिथियों में अभिभाषक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता एड. विजय तिवारी एवं नि:शुल्क सर्वाईकल रोग का इलाज करने वाले समाजसेवी भरत अग्रवाल (नारियल वाले) मौजूद रहे। इस दौरान अभिभाषक संघ अध्यक्ष एड. विजय तिवारी ने सभी लोकल ट्रक यूनियन को बधाई दी कि हिन्दू-मुस्लिम सहित एक सशक्त संगठन की शक्ति को यह संगठन प्रदर्शित करता है जिसमें हरेक तीज-त्यौहार और अब तो विवाह जैसे संस्कार भी एक मण्डप के नीचे ही संपन्न कराए जा रहे है यह वाकई अनुकरणीय और प्रेरणादायी कार्य है, ऐसे आयोजन अन्य समाजों को भी एकजुट होने का संदेश देते है। कार्यक्रम में सभी अतिथियों के प्रति लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल ने समस्त यूनियन के माध्यम  से भव्य आयोजन की सफलता पर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर समस्त 4 नव दाम्पत्य जोड़ों को विवाह सामग्री के रूप में आवश्यक गृहस्थ सामग्री भेंट की गई और आर्शीवाद प्रदान किया गया।

No comments:

Post a Comment