भ्रमण करके मेडिकल कॉलेज और चिकित्सालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया, मरीजों से जाना हालचालशिवपुरी। संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्म पत्नी महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया गुरुवार को श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी पहुंचकर श्री सिंधिया परिवार के मुखिया श्रीमंत माधव राव सिंधिया महाराज एवं श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए चिकित्सालय की स्हृष्ट ईकाई के साथ प्रसूति रोग विभाग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से चर्चा करते हुए उनका हाल-चाल जाना। इसके बाद महाविद्यालय प्रशासन एवं स्टाफ नर्स (नर्सिंग ऑफिसर) के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने में हमारी स्टाफ नर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इस दौरान सभी से चर्चा करते हुए सुझाव के साथ- साथ समस्याए भी सुनी। अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस ने मेडिकल कॉलेज का प्रजेंटेशन से अवगत कराया।
नर्सिंग ऑफिसर को संबोधित करते हुए महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर मेरे पति (महाराज) हमेशा से प्रयासरत रहे हैं उन्होंने बरसों पहले शिवपुरी में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर मेडिकल कॉलेज का सपना देखा था आज यहां आकर बहुत खुशी होती है कि उनका यह सपना आकार ले रहा है यह संस्थान सिर्फ स्वास्थ्य सुविधाओं का ही केंद्र नहीं है बल्कि यहां स्वास्थ्य सेवाओं के लिए साल दर साल नए डॉक्टर तैयार हो रहे हैं और यह एक बड़े मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित हो रहा है, उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा सबसे पवित्र पेशा है और उनके समर्पण व कार्य की कोई तुलना नहीं हो सकती महारानी ने कहा कि चुनाव के दौरान जब उनकी सासू मां आईसीयू में भर्ती थी तो चिकित्सकीय स्टाफ नर्स ने उनकी जो सेवा की उसे भी जीवन में नहीं भुला सकती। शिवपुरी का यह मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा मुझे पूरा यकीन और विश्वास है। इस दौरान प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, कोलारस विधायक महेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव , जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव , नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा,, डीन डॉक्टर डी. परमहंस, अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि, विभागाध्यक्ष ईला गुजारिया, विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रियंका गर्ग, विभागाध्यक्ष डॉक्टर पंकज शर्मा सहित वरिष्ठ चिकित्सक शिक्षक , चिकित्सकगण, के साथ-साथ शहर प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment