---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 6, 2025

सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में 17 राज्यों में 10 हजार पीएम जनमन आवास पूर्ण करने वाला देश का एकमात्र बना शिवपुरी जिला


प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मोहन यादव के सपनों को धरातल पर कर रहे साकार

शिवपुरी-पीएम जनमन अर्थात प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान मोदी सरकार की एक पहल है इसका मकसद, विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी)की सामाजिक आर्थिक स्थिति को बेहतर करना है। इस अभियान के तहत देश भर के 17 प्रदेश के विभिन्न जिलों में पीवीटीजी परिवारों और बस्तियों तक पहुँचने के लिए सुगम मार्ग, बिजली, हर घर नल से जल, पक्का आवास आदि सुविधाओं के अतिरिक्त आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, पेंशन, खाद्यान पर्ची, पोषण आहार, पीएम किसान आदि योजनाओ का सेचुरेशन भी करना है, यह अभियान जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर 15 नवम्वर 2023 को शुरू किया गया था।

कलोथरा पंचायत के भागचंद आदिवासी का बना पहला पीएम जनमन आवास
पीएम जनमन अभियान मध्यप्रदेश के 24 जिलों (जिन जिलों में अतिपिछड़ी जनजाति जैसे बेगा, भारिया, सहरिया निवासरत है) में संचालित है जिसमे शिवपुरी जिले ने आवास के लिए सर्वे से लेकर आवास पूर्णता तक उत्कृष्टता का परिचय दिया है ,जैसा कि सभी को विदित है शिवपुरी विकासखंड की कलोथरा पंचायत के भागचंद्र आदिवासी ने देश का सवसे पहला पीएम जनमन आवास पूर्ण कर देश में शिवपुरी का नाम रोशन किया था जो हाल ही में 26 जनवरी के अवसर पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलकर भी आएं है इसके अतिरिक्त देश में सबसे पहले 1 हजार आवास पूर्ण ,5 हजार आवास पूर्ण और अब 10 हजार आवास पूर्ण कर ये साबित कर दिया है कि शिवपुरी जिले में वाकई जनमन में पंचायत विभाग के द्वारा सर्वश्रेष्ठ होने का उदाहरण पेश किया है।

देश में सर्वप्रथम 10 हजार आवास पूर्ण करने वाला बना शिवपुरी जिला
शिवपुरी जिले ने देश में सर्वप्रथम 10 हजार आवास पूर्ण कर लिए हैं अगर मध्यप्रदेश को छोड़कर अन्य प्रदेशों की बात की जाए तो कोई भी प्रदेश 10 हजार आवास पूर्ण नहीं कर पाया है जहाँ पूरे देश में 80 हजार आवास पूर्ण हुए है जिसमे मध्यप्रदेश में 49 हजार आवास पूर्ण किये हैं जिसमे से अकेले शिवपुरी जिले ने 10 हजार आवास पूर्ण किये हैं यह सब कमाल शिवपुरी जिले के कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन की जोड़ी ने किया है जिनके निर्देशन में स्वयं जनपद पंचायत सीईओ गिर्राज शर्मा के द्वारा भी महती भूमिका निभाई गई और अपने इन्हीं कार्यों से वह कॉलोनी मैन के रूप में संपूर्ण जिले,प्रदेश और देश भर में पहचाने जा रहे है। जिले में जबसे पीएम जनमन योजना शुरू हुई है तब से कलेक्टर चौधरी ने संवेदनशीलता के साथ इस योजना का क्रियान्वयन धरातल पर किया है कोई भी सहरिया पक्के आवास के लाभ से ना छूटे इसके निर्देश पंचायत स्तरीय अमले को दिए एवं लगातार फील्ड विजिट कर गुणवत्ता को सुनिश्चित किया।

तकनीकि समस्याओं का दूरकर आवास पूर्ण कराने पर फोकस जिला पंचायत सीईओ ने
सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन ने जनमन योजना में शिवपुरी जिले को आ रही तकनीकी समस्याओ का निराकरण करने के साथ ही समय सीमा में आवासों की पूर्णता पर फोकस कर,पंचायत स्तरीय अमले तक पहुँच कर, आवास बनाने में आ रही चुनौतियों एवं समस्याओ का समाधान कर शिवपुरी जिले को जनमन में सुर्खियों में ला दिया। चूँकि शिवपुरी जिले में वर्तमान में 39357 पीएम जनमन आवास स्वीकृत है जिला शिवपुरी का अगला लक्ष्य सभी स्वीकृत आवासों को दिसम्बर 2025 तक पूर्ण करना है। शिवपुरी जिले में सबसे अधिक आवास शिवपुरी जनपद ने 2282 आवास पूर्ण किये है इसके अतिरिक्त 1893 आवास पोहरी ने ,बदरवास ने 1387,कोलारस ने 1290,पिछोर ने 1163,खनियाधाना 950,करेरा ने 626,नरवर ने 402 आवास पूर्ण किये है।

No comments:

Post a Comment