Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, February 2, 2025

थाना तेन्दुआ पुलिस द्वारा अबैध उत्खनन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कोटानाका से जेसीबी, ट्रेक्टर को किया जप्त


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशन में, एएसपी संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस विजय यादव के मार्गदर्शन में अवैध उत्खनन करने वालो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं जिसके तारतम्य में थाना तेन्दुआ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर से ग्राम कोटानाका पहाडिय़ा में एक जेसीबी और एक ट्रेक्टर को अवैध मुरम की उत्खनन करते पकड़ा, जेसीबी मुरम का उत्खनन कर ट्रेक्टर में भर रही थी जो दूर से पुलिस की गाङ़ी को आता देख जेसीबी चालक एवं ट्रेक्टर चालक मौके से भाग गये, स्वराज ट्रेक्टर मय ट्रॉली जिसमें आधी ट्रॉली लाल मुरम भरी हुई है को विधिवत जप्त कर प्रकरण तैयार कर खनिज विभाग को भेजा जा रहा हैं।

No comments:

Post a Comment