शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की मासिक बैठक मुद्गल कॉलोनी नियर में पंडित जगदीश प्रसाद के निवास पर आयोजित हुई। सबसे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित कैलाश नारायण भार्गव व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंडित राम प्रकाश शर्मा करसैना वाले एवं विशिष्ट अतिथि पंडित राजेंद्र कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से भगवान परशुराम के चित्र पर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पंडित कैलाश नारायण भार्गव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है, हम भगवान परशुराम की वंशज हैं जिनकी देश दुनिया में अलग पहचान है, देश के लिए ब्राह्मणों का योगदान हजारों वर्षों से अनवरत चल आ रहा है, समाज सेवा के कार्यों में भी ब्राह्मण समाज के लोग हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते हैं देश की प्रगति में ब्राह्मण समाज का अमूल्य योगदान रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित रामप्रकाश शर्मा ने कहा कि राष्ट्र व समाज को ब्राह्मण समाज की जरूरत पड़ी है तब हमेशा आगे बढ़कर ब्राह्मण समाज ने तन मन धन से राष्ट्र सेवा में अपना सर्वस्त्र न्योछावर किया है। इस अवसर पर कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा, सुरेंद्र पाठक, सुरेश ऐचवाड़ा, बालकृष्ण मिश्रा और द्वारका प्रसाद भटैले, बालकृष्ण शर्मा मामा, गजेंद्र शर्मा, रामसेवक गौड़ एवं युवा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हरगोविंद शर्मा व आभार पंडित महेंद्र कुमार शर्मा ने व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment