---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, March 9, 2025

महिला उत्थान और सशक्तिकरण में लायंस क्लब साउथ का अभिन्न योगदान : डीएफओ प्रियांशी राठौड़




अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लायंस क्लब साउथ ने किया महिला सम्मान, नई भावी पीढ़ी को आगे लाने का किया अनूठा प्रयास

शिवपुरी- समाजसेवा के क्षेत्र में रहकर महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण में लायंस क्लब साउथ अपना अभिन्न योगदान दे रहा है वह इसलिए कि एक ओर जहां महिलाओं के लिए सशक्त बनाने को लेकर कई प्रकार के प्रशिक्षण प्रदाय किए जाते है तो वहीं दूसरी ओर घर में कार्य करने वाली गृहिणी महिलाओं के हितों को भी ख्याल रखा जाता है और आवश्यक होने पर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने जैसे कार्यों में भी संस्था अपना योगदान देती है, आज के समय में हरेक महिला को सशक्त होना आवश्यक है और इसके लिए महिलाओं को स्वावलंबी बनाए जाने की आवश्यकता है निश्चित ही आज के इस महिला सम्मान समारोह में एक ओर जहां कई महिलाऐं हमें मार्गदर्शन दे रहीं है तो वहीं भावी युवी पीढ़ी को भी आगे लाने का अनूठा कार्य किया गया है यह एक सराहनीय प्रयास है। 

महिला उत्थान और सशक्तिकरण पर यह उद्बोधन व्यक्त किए माधव नेशनल पार्क की डीएफओ श्रीमती प्रियांशी राठौड़ ने जो स्थानीय परिणय वाटिका परिसर में समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ द्वारा आयेाजित अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर कार्यक्रम में महिला सम्मान स्वरूप में डीएफओ श्रीमती प्रियांशी राठौड़, प्रो.श्रीमती ज्योत्सना सक्सैना, यंग वूमेन शुभि जैन सहित लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष सौरभ सांखला, सचिव कृष्ण मोहन अग्रवाल (बंटी) व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील जैन, रवि पोद्दार, जितेन्द्र राणा सहित कार्यक्रम संयोजक महिलाऐं श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती राज बिन्दल, श्रीमती कोमल राणा, श्रीमती मीरा गोयल, श्रीमती बबीता अग्रवाल, श्रीमती सनोली सांखला, श्रीमती रूचि जैन, श्रीमती रूचि सांखला, श्रीमती सुरेखा बीसानी व श्रीमती रितु गोयल मौजूद रही। 

कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्था सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल के द्वारा दिया गया जबकि विचारों की श्रृंखला में मुख्य अतिथि के अतिरिक्त श्रीमती कोमल राण व अन्य महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर महिला सम्मान के रूप में लाईफटाईम एचीवमेंट ज्योत्सना सक्सैना को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया इसके साथ ही यंग वूमेन शुभि जैन का भी सम्मान किया गया, साथ ही लायंस क्लब साउथ के द्वारा महिला सम्मान स्वरूप में संस्था की समस्त 52 महिलाओं सहित युवा पीढ़ी को भी शामिल किया गया और अनूठा प्रयास करते हुए संस्था के पदाधिकारी व सदसयों की नव विवाहित वधुओं का भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती रूचि जैन ने जबकि अंत में आभार प्रदर्शन संस्था सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी) के द्वारा व्यक्त किया गया।

मोदी सरकार की अनुकरणीय पहल महिला को सौंपा 33 प्रतिशत नेतृत्व : पवन जैन
अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए संस्था के इंजी.पवन जैन (पीएस) ने कहा कि आज के समय में राजनीति और सामाजिक भागीदारी देखते हुए केन्द्र की मोदी सरकार की अनूठी पहल है कि केन्द्र सरकार के द्वारा अब 33 प्रतिशत महिलाओं के हाथों में नेतृत्व की कमान सौंपी गई, इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण जैसे आयोजनों से महिलाओं को सशक्त और संबल बनाने का भी अनुकरणीय कार्य किया गया है।

No comments:

Post a Comment