30 जून तक नल जल योजनाओं का काम पूरा करने के निर्देशप्रमुख सचिव पी नरहरि ने की शिवपुरी एवं श्योपुर जिलों की नल जल योजनाओं की समीक्षा
शिवपुरी- नल जल योजना के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने का उद्देश्य है। हर घर में नल से जल के लिये कनेक्शन सहित निर्माणाधीन एकल नल जल योजनाओं के शेष काम मिशन मोड पर पूर्ण कराएं और 30 जून तक इस योजना का काम जिले में पूर्ण करें। अभी गर्मी के समय में कहीं भी पीने के पानी की समस्या ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पी नरहरि ने दिए हैं।
प्रमुख सचिव पी नरहरि ने शिवपुरी में नल जल योजना की समीक्षा की, जिसमें शिवपुरी और श्योपुर जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी और जनपद सीईओ उपस्थित रहे। शिवपुरी जिले में 1262 गांव में 536 एकल योजना और 716 समूह योजना हैं। जल जीवन मिशन के तहत अभी तक 1 लाख 61 हजार 251 नल कनेक्शन होना था। अभी 40 हजार 847 कनेक्शन शेष है। इस पर प्रमुख सचिव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द 30 जून तक सभी योजनाओं के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही नल जल योजना के दौरान रोड रेस्टोरेशन का कार्य भी साथ ही किया जाए और जिला पंचायत सीईओ इसकी निगरानी करें।
प्रमुख सचिव पी नरहरि ने कहा कि इसमें ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग सहित अन्य विभागों के इंजीनियर की ड्यूटी भी निगरानी के लिए लगाई जाए। इसके अलावा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी की ड्यूटी भी निगरानी के लिए लगाए। यदि कहीं ठेकेदार द्वारा काम नहीं किया जा रहा है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने एक-एक कर विकासखंडवार समीक्षा की और शिवपुरी में पिछले तीन माह में कोई प्रगति न होने पर एसडीओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment