---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, April 29, 2025

गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ स्किन अवेयरनेस कैंप


स्किन रोग विशेषज्ञ ने दी त्वचा देखभाल की महत्वपूर्ण जानकारियाँ

शिवपुरी। गत दिवस शहर के प्रसिद्ध गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल, शिवपुरी में स्किन अवेयरनेस कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के डर्माटोलॉजिस्ट एवं एच.ओ.डी. डॉ.प्रीतम कतरोलिया ने बच्चों को त्वचा स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की। इस दौरान गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल, शिवपुरी संचालक महिपाल अरोरा ने बताया कि गुरूनानक इंटरनेशनल स्कूल शहर का एक अग्रणी शैक्षणिक संस्थान है, जो न केवल अकादमिक शिक्षा में उत्कृष्टता प्रदान करता है, बल्कि छात्रों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास का भी विशेष ध्यान रखता है। 

स्कूल प्रबंधन का हमेशा प्रयास रहता है कि बच्चों को बदलते मौसम और स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों के प्रति समय-समय पर जागरूक किया जाए। विशेषज्ञों के माध्यम से छात्रों को सही जानकारी देकर उनके सम्पूर्ण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है। श्री अरोरा ने बताया कि गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित गह स्किन अवेयरनेस कैंप न केवल बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा, बल्कि यह भी प्रमाणित किया कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के सम्पूर्ण स्वास्थ्य विकास के लिए भी समर्पित है। स्कूल प्रबंधन के इस पहल की अभिभावकों और समुदाय ने सराहना की। इस नौके पर स्कूल के डायरेक्टर महिपाल अरोर सहित स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।

डॉ. प्रीतम कतरोलिया का बच्चों के लिए विशेष सत्र- त्वचा स्वास्थ्य पर गहन हुई चर्चा
स्किन केयर कैंप के दौरान डॉ. प्रीतम कतरोलिया ने बच्चों को समझाया कि किस प्रकार आज के समय में असंतुलित खानपान, विशेषकर जंक फूड का अत्यधिक सेवन, त्वचा पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। उन्होंने बच्चों को सोशल मीडिया से प्रभावित होकर बिना डॉक्टर की सलाह लिए क्रीम और दवाइयाँ उपयोग न करने की चेतावनी दी। हूँ. कतरोलिया ने बच्चों को सलाह दी कि घरेलू नुस्खों पर आँख मूंदकर भरोसा न करें। किसी भी प्रकार की रूना समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। उन्होंने संतुलित आहर जैसे हरी सब्जियों, मौसमी फल, सूखे मेवे और दूध के नियमित सेवन पर जोर दिया।

No comments: