---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, April 29, 2025

मेडिकल कॉलेज में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश


टीकाकरण के विरुद्ध मिथकों और गलत धारणाओं से बचें : डॉक्टर प्रियंका गर्ग

शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में शिशुरोग विभाग द्वारा अधिष्ठाता डॉक्टर डी परमहंस के मार्गदर्शन में विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रियंका गर्ग के नेतृत्व में टीकाकरण के लिए एमबीबीएस छात्र- छात्राओं सहित नर्सिंग स्टाफ ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कर जागरूकता का संदेश दिया। कलाकारों ने टीकाकरण को लेकर नाटक के माध्यम से लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की। इस दौरान अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चे जिनका टीकाकरण नहीं हो पाया है, वैसे बच्चो को टीका लगवाए इसके लिए हमारे मेडिकल कॉलेज सहित गांव गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें डॉक्टर के साथ स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहते हैं। इलाके लोगों को साफ, सफाई के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया जाता हैं ।

विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रियंका गर्ग ने बताया कि टीकाकरण से जीवन बचता है। यह आपको, आपके परिवार और आपके समुदाय को सुरक्षित रखता है। टीकाकरण बीमारियों को खत्म करके भावी पीढयि़ों को सुरक्षित रखने में मदद करता है। टीकाकरण कार्यक्रमों के परिणामस्वरूप अब कई संक्रामक रोग दुर्लभ हो गए हैं या समाप्त हो गए हैं, लेकिन दुनिया भर में नए संक्रामक रोग सामने आ रहे हैं। कई बार देखने में आता है कमज़ोर आबादियां कई मिथकों और गलत धारणाओं से जूझ रही हैं। टीकाकरण के बारे में जागरूकता पैदा करने और मिथकों को दूर करने के लिए यह कार्य-क्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अधिष्ठाता अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि,  विभागाध्यक्ष कम्यूनिटी मेडिसिन डॉक्टर राजेश अहिरवार, विभागाध्यक्ष डॉक्टर अपराजिता तोमर, डॉक्टर प्रदीप राजौरिया, डॉक्टर प्रीतम सिंह कतरोलिया, विभागाध्यक्ष डॉक्टर मोहित शर्मा, डॉक्टर शिरस धीर, डॉक्टर निलांबरी चौकसे, डॉक्टर मीना इटोरिया सहायक पीआरओ राहुल अष्ठाना सहित कॉलेज के समस्त वरिष्ठ सीनीयर, जूनियर डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ एमबीबीएस छात्र- छात्राऐं उपस्थित हुए।

No comments: