---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, May 15, 2025

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा का आयोजन 17 मई को, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे सम्मिलित


शिवपुरी।
भारतीय सेवा की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता के सम्मान में राष्ट्रीय सुरक्षा नागरिक के बैनर तले 17 में शनिवार को शिवपुरी में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा माधव चौक से शुरू होगी जिसका समापन तात्या टोपे समाधि स्थल पर किया जाएगा। इस यात्रा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे। यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव ने गुरुवार को एक निजी होटल में आयोजित भाजपा की जिला कार्य समिति की बैठक में कही।

जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव ने कहा कि तिरंगा यात्रा शाम 4: 30 बजे माधव चौक से शुरू होगी जो कोर्ट, अस्पताल चौराहा से होते हुए तात्या टोपे समाधि स्थल पर पहुंचेगी, जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया यात्रा को संबोधित करेंगे। जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक रहेगी, जो देशभक्त वीर जवानों के सम्मान और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बनेगी। इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाना और उन्हें धन्यवाद देना है। इसी तरह 22 व 23 मई को मंडलों में भी यह तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही अहिल्याबाई होलाकर की जन्म जयंती समारोह 21 से 31 में तक मनाया जाएगा, इसके लिए भी जिला टोली का गठन कर दिया गया है।

बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष राजू बाथम, सुशील रघुवंशी, पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे, प्रहलाद भारती, लाखन सिंह बघेल, हरि बल्लभ शुक्ला, गोपाल दाद्दा, उपाध्यक्ष नवाब सिंह कुशवाहा, ओमप्रकाश खटीक, शकुंतला खटीक, पूर्व राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा, जिला कार्य समिति सदस्य हरवीर रघुवंशी, विजय शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, महामंत्री सोनू बिरथरे शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री गगन खटीक द्वारा किया गया।

अहिल्याबाई होल्कर की जन्म जयंती समारोह के लिए टोली का गठन
पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होल्कर जी की 300 वीं जन्म जयंती समारोह मनाने के लिए टोली का गठन किया गया है जिसमें जिला टोली में जिला संयोजक गोपाल पाल दादा, सहसंयोजक जिला उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल, पंजाब सिंह यादव, नरोत्तम सिंह रावत जिला मंत्री, भरत सिंह चौहान जनपद अध्यक्ष को नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा कार्यक्रम तिरंगा यात्रा के लिए इन्हें किया नियुक्त
राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा हेतु जिला टोली का गठन किया गया है जिसमें जिला संयोजक नवाब सिंह कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष, सीमा शिवहरे महिला मोर्चा अध्यक्ष, मुकेश चौहान जिला मंत्री, मुन्नालाल कुशवाहा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, छत्रपाल सिंह गुर्जर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष को नियुक्त किया गया है।

No comments: