सेवा भारती युवा आयाम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजनशिवपुरी। सेवा भारती युवा आयाम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 25 मई को किया जा रहा है। इस अभियान का नाम दान करें रक्त, बनें देशभक्त रखा गया है। ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है। मां भारती को सशक्त करने के लिए पूरे देश में रक्त दान का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सेवा भारती शिवपुरी का युवा आयाम ने सभी लोगों से रक्तदान की अपील की है।
सेवा भारती ने बताया कि अभियान में 25 मई को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सेवा भारती कार्यालय, बड़ा पुल , कमलागंज शिवपुरी यह शिविर रखा गया है। इस दौरान रक्तदान दाताओं से अपील की गई है कि एक यूनिट रक्त दान करके देशभक्ति का परिचय दीजिए और मां भारती को सशक्त बनाने में अपना योगदान दीजिए। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए महादेव बेकरी, बंसल कलर लैब- माधव चौक शिवपुरी पर फोन नंबर- 9131452195, 99074 51232, 89594 48686 पर किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment