घटना में प्रयुक्त एक चोरी की मोटर सायकल एवं 29 हजार नगद रुपये किए बरामद
शिवपुरी/खनियाधाना- पुलिस थाना खनियाधाना के द्वारा एक व्यापारी के गल्ले में से 80 हजार रूपये चुराने वाले मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस के द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया और आरोपी से पुलिस ने चोरी गई एक बाईक सहित नगद राशि 29 हजार बरामद किए। पुलिस ने मामले में आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया है। बताना होगा कि इस मामले में फरियादी संजय जैन ने थाना खनियाधाना पर रिपोर्ट कर बताया था कि वह दुकान के बाहर तखत पर बैठा था, गल्ले की पेटी पास में रखी थी, ट्रॉली आई तो वह गल्ला देखने चला गया लौटकर आया तो पैसों की पेटी गायब थी जिसमे करीब 80 हजार रुपये थे उक्त रिपोर्ट पर से खनियाधाना पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देश पर थाना प्रभारी खनियाधाना सुरेश शर्मा के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम बनाई गई और बीती 16 मई की शाम पुलिस को सूचना मिली कि पिछोर रोड नहर पुलिया पर एक व्यक्ति अपाचे बाइक के साथ खड़ा है, वह किसी बड़ी वारदात की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा पूछताछ में वह बार-बार बयान बदलता रहा था सख्ती से पूछने पर उसने चोरी की बात कबूली, आरोपी ने बताया कि वह 4-5 महीने पहले खनियाधाना आया था चोरी और ठगी के इरादे से यहां उसने जितेन्द्र लोधी से संपर्क किया फिर जितेन्द्र ने अपने रिश्तेदार आनंद लोधी को बुलाया तीनों ने मिलकर व्यापारी की दुकान पर नजर रखी मौका देखकर जितेन्द्र ने गल्ले की पेटी चुरा ली।
तीनों बामौर की ओर भाग गए पेटी को नहर किनारे फेंक दिया। आरोपी ने बताया कि उसे 35 हजार रुपये मिले थे उसमें से 6 हजार खर्च कर दिए बाकी 29 हजार रुपये और अपाचे बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है। इसके साथ्ज्ञ ही आरोपी ने पुलिस पूछताछ मे यह भी कबूला कि उसने आनंद के साथ मिलकर शिवपुरी में एक महिला की गले से चेन लूटी थी एवं जप्त की गयी बाइक भोपाल से चोरी की थी एवं उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी। आरोपी को धारा 303(2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक सुरेश शर्मा, सउनि रामसिंह भिलाला, प्रआर जितेन्द्र रायपुरिया, आरक्षक जयवीर, हेमसिंह, संदीप और बलराम अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment