---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, May 20, 2025

सर्व ब्राह्मण परशुराम विवाह वाहिनी का नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न




25 जोड़ों ने की नव दाम्पत्य जीवन की शुरूआत, समाज ने दिए गृहस्थ जीवन के उपयोगी उपहार

शिवपुरी- सर्व ब्राह्मण परशुराम विवाह वाहिनी द्वारा गत दिवस शहर के गांधी पार्क मैदान में आयोजित हुए नि:शुल्क विवाह सम्मेलन में 25 कन्याओं के विवाह किए गए जो शिवपुरी जिले से समस्त ग्रामीण अंचल की कन्याएं थीं जिसमें परशुराम युवा वाहिनी के सम्मानित अध्यक्ष डॉक्टर सुखदेव गौतम की अध्यक्षता में, अशोक शर्मा कूड़ा कार्यक्रम के सचिव और विवेक पालीवाल कार्यक्रम के संयोजक के रूप में यह भव्य आयोजन सामाजिक सहभागिता के सथ संपन्न हुआ।

सर्व ब्राह्मण परशुराम विवाह वाहिनी की टीम पिछले एक महीने से सभी के साथ संपर्क किया, घर-घर जाकर के सदस्यता दी और इस तरीके से इसमें 300 लोग इसमें जुड़े जिनकी सहयोग से यह भाव और दिव्य आयोजन हुआ जिसमें तकरीबन जो कन्या को दिए जाने वाले उपहार उसमें बेड, तकिया, गद्दा, अलमारी, फ्रिज, 32 इंची एलईडी, कूलर, ड्रेसिंग, टेबल, इंडक्शन, सिलाई मशीन, प्रेस, दीवाल घड़ी, 6-6 साडिय़ां, लॉन्ग सोने की, चांदी की पायल, विवाह में उपयोग किए जाने वाले बर्तन, किचन के बर्तन आदि सामग्री का वितरण उपहार स्वरूप में किया गया, यह सब सामग्री जो बेटियों के उपयोग की होती है वह समिति की तरफ से प्रदान की गई। 

यह आयोजन पूर्णता नि:शुल्क सम्मेलन था जिसमें 10000 व्यक्तियों का भोजन बनवाया गया था और संपूर्ण जिले के व स्थानीय समाज बन्धुओं ने आयोजन में सहभागिता प्रदान की थी, सभी ने इस सम्मेलन को सराहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप चुनाखो सरकार और महामंडलेश्वर श्री पुरुषोत्तम दास महाराज, नौनार सरकार जिला शिवपुरी से उपस्थित रहे जिनके सानिध्य में आशीर्वाद से यह सम्मेलन संपन्न हुआ, इसमें परशुराम वाहिनी के सभी सम्मानित सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मातृशक्ति ने जिसमें शोभा पुरोहित शशि पाराशर और रेनू शर्मा, रंजन पचौरी और उनकी पूरी टीम महिला शक्ति का पूरा मोर्चा संभाला था साथ ही बड़े ही आनंद से आयोजन संपन्न हुआ जिसमें 25 जुड़े अपने नए जीवन की शुरुआत की है।  

No comments: