शिवपुरी-कलेक्टर शिवपुरी के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध क्लिनिकों के विरूद्ध अभियान के तहत आज नरवर के अवैध क्लिनिक संचालक डॉ द्वारका क्लिनिक स्वास्थ्य विभाग के छापामार दल ने सील कर दिया वहीं करैरा में जैसवाल दंत क्लिनिक के संचालक को चेतावनी देते हुए क्लिनिक पंजीयन कराने के निर्देश दिए ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशों का पालन करते हुए जिले में संचालित अवैध स्वास्थ्य संस्थानों को सील करने की कार्यवाही जारी है। उसी क्रम में जिला पंचायत के सदस्य द्वारा नरवर में अवैध क्लिनिक संचालन की जानकारी दी गई जिस पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी के नेत्त्व में छापामार दल का गठन कर कार्यवाही संधारित की गई तो नरवर में लोडीमाता मंदिर के पास डॉ द्वारका का क्लिनिक संचालित होते पाया गया। क्लिनिक पर 5-6 रोगी उपचार करा रहे थे। क्लिनिक संचालक के जब चिकित्सकीय कार्य करने की योग्यता के प्रमाण व क्लिनिक का पंजीयन कराने के दस्तावेजों की मांग की तो वह प्रस्तुत नही कर सके। जिस पर रोगियों को सरकारी अस्पताल में उपचार कराने की सलाह प्रदान कर क्लिनिक को सील करने की कार्यवाही की गई।
सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के छापामार दल ने करैरा में जिला टीकाकारण अधिकारी डॉ अलका त्रिवेदी के नेतृत्व में कार्यवाही की। दल में जिला मलेरिया अधिकारी लालजू शाक्य एवं सोमनाथ गौतम फर्मासिस्ट शामिल थे। दल ने करैरा में दंत चिकित्सक डॉ पंकज जैन के जैसवाल डेंटल क्लिनिक पर छापामार कर दस्तावजों के परीक्षण किया तो उनके पास चिकित्सकीय उपचार योग्यता के वैध दस्तावेज पाए गए, लेकिन उनके द्वारा उपचार कराने हेतु क्लिनिक का पंजीयन नही कराया था जिस पर दंत चिकित्सक को पंजीयन उपरांत क्लिनिक का संचालन करने के निर्देश दिए गए। क्लिनिक संचालन कर्ताओं को 15 दिवस की समय अवधि दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु प्रदान की गई है।
No comments:
Post a Comment