स्व.जय किशन शर्मा स्मृति में पत्रकारिता सम्मान समारोह आयोजित, सेवाभावी हुए सम्मानितशिवपुरी-जयकिशन शर्मा स्वयं खोजी पत्रकार के साथ एक किताब थे उनको क्या कहना है, किसी को भी पता नहीं रहता था जबकि वह किसी भी व्यक्ति पर अपना सवाल दागते थे तो वह बहुत ही प्रभावी हुआ करता था, इतना ही नहीं उनमें नेतृत्व क्षमता भी अटूट थी यदि वह किसी पर जन सामान्य की बात हो या पत्रकारों की भी बेबाकी से आवाज उठाते थे। उक्त वक्तव्य स्थानीय होटल मातोश्री में स्व.जयकिशन शर्मा स्मृति में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह को शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन ने मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए।
भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव ने कहा कि निडर और साहसिक पत्रकारिता के लिए जयकिशन शर्मा जाने जाते थे, वहीं उन्होंने आगे कहा कि पत्रकार किसी से कम नहीं हैं क्योंकि वह एक साहसिक काम करते हैं चाहे सर्दी हो या गर्मीर्, बरसात हमेशा अपने कर्तव्य पर डटे रहते हैं और बारीकी सूचनाओं को लेकर सबके सामने प्रेषित करते हैं। वहीं जिलाधीश रविन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि मैं स्वयं जयकिशन शर्मा के लगातार कार्यक्रमों में पिछले तीन वार से शामिल हो रहा हूं मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव ने कहा कि आज पत्रकारिता संकट के दौर से गुजर रही है। वरिष्ठ पत्रकार आलोक एम इंदौरिया ने कहा कि पत्रकारिता की धरोहर थे जयकिशन, पत्रकारिता करते हुए हमेशा गरीबों की मदद के लिए आगे रहते थे।
वरिष्ठ पत्रकार अशोक कोचेटा ने जयकिशन शर्मा को खोजी पत्रकार बताया, पत्रकारिता करते थे और इतना ही नहीं वह हमेशा घटनास्थल पर पहुंचकर रिपोर्टिंग करते थे इसलिए सजग पत्रकार थे। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजू बाथम, प्रदेश का.स.सुरेन्द्र शर्मा, रामजी व्यास, संजय बेचैन कार्यक्रम में अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा स्व. जयकिशन शर्मा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर आयोजन कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत करने वालों में भटनावर सरपंच संजय अवस्थी, राजकुमार शर्मा, किरन कुमार शर्मा, अशोक अग्रवाल, मणिका शर्मा, पूनम पुरोहित, राजू यादव(ग्वाल), राहुल अस्थाना शामिल थे। मंंच का संचालन गिरीश मिश्रा मामा द्वारा जबकि समापन अवसर पर आभार कार्यक्रम संयोजक व आयोजक लालू शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।
जयकिशन पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित हुए वरिष्ठ पत्रकार सेमुअलदास व अन्य सेवाभावीजन
पिछले 15 वर्ष से आयोजित किए जा रहे वरिष्ठ पत्रकार जयकिशन पत्रकारिता सम्मान समारोह का आयोजन आज मातोश्री होटल में आयोजित किया गया जहां पर शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, जिलाधीश रविन्द्र कुमार चौधरी वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव, आलोक एम इंदौरिया, अशोक कोचेटा, सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, रामजी व्यास, संजय बेचैन द्वारा शहर के वरिष्ठ पत्रकार सैमुअल दास को जयकिशन शर्मा पत्रकारिता सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया उन्हें सम्मान स्वरूप माला पहनाकर प्रशस्ती पत्र एवं शॉल श्रीफल भी भेंट किया गया। इसके बाद सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. पी.के. खरे, मानवता संस्था के अजय बंसल, सीईओ ब्रह्मेन्द्र गुप्ता बच्चों शिक्षा प्रदान करने, जानकी सेना संगठन के विक्रम रावत, पशु रक्षक संघ, मंगलम ब्लड ग्रुप से अमित खण्डेलवाल, प्रदीप रावत फस्ट टैग फिजीकल एकेडमी का सम्मान किया गया।
No comments:
Post a Comment