शिवपुरी- पुलिस थाना करैरा में फरियादी पुरुषोत्तम पटैरिया पुत्र स्व. बैनी प्रसाद पटैरिया उम्र 50 साल निवासी ग्राम कमरारी थाना जिगना दतिया हाल राजेन्द्र नगर, प्रेमनगर झांसी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बीते रोज 07 मई को वह महिला दयावती लोधी ने करीबन शाम 05 बजे फोन करके टीला तिराहा पर जमीन देखने के बहाने बुलाया जहां महिला के साथ अनिल शर्मा नामक व्यक्ति भी मिला और टीला गांव के खेत पर ले गए जहां पहले से ही बाबी उर्फ अरविन्द शर्मा, राजू जोशी, देवेन्द्र लोधी उपस्थित थे और एक झोंपड़ीनुमा कमरे मे पहले से एक अन्य महिला भी मौजूद थी और फरियादी को जान से मारने की धमकी देकर कपड़े उतरवा दिये और एक महिला के साथ अश्लील फोटो एव विडियो निकाल लिए गए और कहा 02 लाख रुपये दो नही तो वीडियो ओर फोटो वायरल कर देगे। जिस पर से थाना करैरा पर आरोपियो के विरुध्द अपराध क्रमांक 360/25 धारा 308(5) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द किया गया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एव एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद सिहं छावई एव उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर की सूचना पर दविश देकर कार्यवाही की गई जिसमें घटना के अगले ही दिन 8 मई को थाना करैरा पुलिस ने मुखबिर द्वारा सूचना पर अरविंद उर्फ बाँबी पुत्र दमोदर प्रसाद शर्मा उम्र 52 साल निवासी ग्राम टीला, अनिल शर्मा पुत्र शीतल प्रसाद शर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम करारखेडा पिछोर, राजू जोशी उर्फ राजकुमार पुत्र दिनेश जोशी उम्र 32 साल निवासी कामांक्षा मंदिर के पीछे करैरा को गिरफ्तार किया गया है एवं तीन आरोपी दयावती लोधी, देवेन्द्र लोधी एंव एक अन्य महिला आरोपिया की गिरफ्तारी शेष है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा निरी.विनोद छावई, उनि अंजली सिहं, सउनि शैलेन्द्र सिहं चौहान, आर.सुरेन्द्र सिहं रावत, आर. राधेश्याम जादौन, आर.हरेन्द्र सिंह, आर. मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर मलखान गुर्जर, आर सतेन्द्र सिहं सिकरवार की मुख्य भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment