---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, May 14, 2025

विक्रेता द्वारा यदि ईकेवाईसी में लापरवाही बरती तो उसके विरुद्ध कार्यबाही की जावेगी : एसडीएम


एसडीएम ने 03 दुकानों को अन्य संस्थाओं को सौंपा

शिवपुरी-खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिले में राशन उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी का कार्य अभियान के रूप में किया जा रहा है। समस्त  हितग्राहियों की ई केवाईसी की जाकर दोहरे, अपात्र, साईलेंट राशन कार्डों का विलोपन करने हेतु आदेश जारी किए गए। इस संबंध में जनपद पंचायत सीईओ को भी निर्देश दिए गए है कि ऐसे सदस्यों का विलोपन लगातार संबंधित ग्राम पंचायत सचिव,वार्ड प्रभारी द्वारा लगातार किया जाये। जिसके संबंध में पिछोर अनुविभागिय अधिकारी(राजस्व) शिवदयाल धाकड़  द्वारा राशन प्राप्त करने वाले सभी परिवारों के सदस्यों की ई केवाईसी करने के निर्देश दिए!

पिछोर अनुभाग अंतर्गत तहसीलदार,नायब तहसीलदारों से भी लगातार दुकानों का सेक्टर बार निरीक्षण कराया जाकर ई केवाईसी का कार्य कराया जा रहा है। पिछोर ब्लॉक में 78 प्रतिशत एवं खनियांधाना ब्लॉक में 76 प्रतिशत ई केवाईसी कार्य पूर्ण की जा चुकी है। इस कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करना है, जिससे किसी भी पात्र हितग्राही को राशन निर्विवाद, बिना बाधा के लगातार मिलता रहें। इस कार्य को तीव्र गति देने के लिए जनपद पंचायत सीईओ,रोजगार सहायक सचिव,पटवारी आदि कि ड्यूटी लगाई गई है, जो कि शा.उ.मू. की दुकानों का लगातार निरीक्षण कर रहे है। 

इस कार्य को लेकर पिछोर एसडीएम धाकड़ द्वारा लगातार प्रबंधकों की बैठक ले रहे हैं और कार्य न करने वाले के साथ तत्काल कार्यबाही भी की जा रही है! शासकीय उचित मूल्य की दुकान चौमुंहा,पुरा,बनोटा को संस्था से ही अलग किया जाकर अन्य संस्थाओं को संचालन सौंपा गया है वहीं सबसे कम ई केवाईसी करने वाले विक्रेताओं में से हरथोन विक्रेता को तत्काल पद से हटा दिया गया है। एसडीएम धाकड़ द्वारा बताया गया कि यदि कोई विक्रेता ई केवाईसी में लापरवाही करता है,तो उस पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी। पूर्व में विगत माह भी समीक्षा वैठक के दौरान लापरवाही बरतने एवं कम प्रगति वाले पिछोर अनुभाग के 14 शा.उ.मू. की दुकानों के विक्रेताओं पर 28000 रुपए जुर्माना अधिरोपित कर कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने की चेतावनी दी गई थी। खाद्य अधिकारी पिछोर जगदीप सिंह से इस संबंध में लगातार रिपोर्ट मांगी जाकर समीक्षा की जा रही है।

No comments: