---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, May 14, 2025

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं एसपी की उपस्थिती में आईसीजेएस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


शिवपुरी-
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री राजेन्द्र प्रसाद सोनी के मुख्य आथित्य एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे एक दिवसीय आईसीजेएस विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम न्यायिक प्रक्रिया को तकनीकी रूप से सशक्त करने एवं विभिन्न घटकों को एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

आईसीजेएस भारत सरकार का अत्याधिक उपयोगी तथा आपराधिक न्याय व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला सिस्टम है । उक्त के माध्यम से आपराधिक न्याय प्रशासन के सभी प्रमुख स्टेकहोल्डर्स जैसे- न्यायालय, पुलिस, अभीयोजन, जेल, फोरेंसिक एवं चिकित्सा विभाग एक पोर्टल पर उपस्थित होकर आपराधिक न्याय व्यवस्था के सुचारू क्रियान्वयन हेतु कार्य करेंगें तथा आवश्यक जानकारियों का आदान-प्रदान बिना किसी विलंब के सिर्फ एक क्लिक पर कर सकेंगे। कार्यशाला में जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेन्द्र प्रसाद सोनी, एडीजे श्री विधान महेश्वरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, जिला जेल अधीक्षक रमेश आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले,जिला अभियोजन अधिकारी मनोज कुमार जैन, जिला चिकित्सालय से डॉ. बीएल यादव, मेडीकल कॉलेज शिवपुरी से डॉ. राजेन्द्र मौर्य, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. कृपाल सिंह राठौर, थाना प्रभारी देहात निरी. रत्नेश यादव, थाना प्रभारी फिजीकल निरी. नवीन यादव, थाना प्रभारी अजाक निरी. शैलेन्द्र प्रताप सिंह राजावत, थाना प्रभारी सिरसौद उनि. मुकेश दुबोलिया, सीसीटीएनएस शाखा से सउनि(क) तृप्ती चौधरी, एफएसएल से आर. लोकेन्द्र धाकड़ एवं समस्त थानों के सीसीटीएनएस ऑपरेटर उपस्थित रहे।

No comments: