---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, May 13, 2025

भृगुवंशम भार्गव ब्राह्मण समाज ने उत्साह से मनाई भगवान महाऋषि भृगु जयंती




समाज की मेधावी छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाऐं हुई सम्मानित

शिवपुरी- जिला मुख्यालय स्थित होटल मातोश्री में भृगुवंशम भार्गव ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ अपने आराध्य देव भगवान महाऋषि भृगु की जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर समाज की मेधावी छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाली सैकड़ों प्रतिभाओं को मंच से सम्मानित करते हुए स्मृति चिह्न एवं शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के पुरूष-महिला सहित युवा वर्ग ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और आयोजन को सफल बनाया।

जानकारी देते हुए भार्गव ब्राह्मण समाज के युवा जिलाध्यक्ष पं.पुरुषोत्तम शर्मा एवं नगर अध्यक्ष पं.संतोष शर्मा द्वारा बताया गया कि महाऋषि भृगु जयंती के अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संत नवीन गिरी जी महाराज खंडेश्वरी एवं कुमारी नंदिनी वासुदेव भार्गव भागवत आचार्य एवं पंडित श्री राम रतन शास्त्री जी ज्योतिष आचार्य खोड़ मौजूद रहे जिनका शॉल श्रीफल भेंट कर  स्वागत सम्मान कर आर्शीवाद लिया गया। इस दौरान समाजजनों के द्वारा भगवान महर्षि भृगु जी की पूजा अर्चना कर चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत कार्यक्रम में 25 वैदिक वेद आचार्य, 20 भार्गव समाज के पत्रकार बंधुओ का सम्मान, 10 नीट, आई.आई.टी. में चयन छात्रों का सम्मान, 10 विभिन्न शासकीय सेवा/आशा सेवा बैंक आदि में चयनित छात्रों का सम्मान सहित हाई स्कूल हाई सेकेंडरी वर्ष 2025 परीक्षा में 80 प्रतिशत से ऊपर प्राप्तांक लाने 40 छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित 10 छात्रों का सम्मान कार्यक्रम में किया गया।

युवा कार्यकारिणी हुई गठित, सौंपे नियुक्ति पत्र, किया सम्माान
भृगृवंशम भार्गव ब्राह्मण समाज के द्वारा आयोजित भगवान महाऋषि भृगु जयंती के अवसर पर सामाजिक संगठन के रूप में युवा कार्यकारिणी का गठन किया गया एवं गठित कार्यकारिणी सहित पूर्व कार्यकारिणी पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र वितरण करते हुए उनका सम्मान किया गया। इस कार्यकारिणी में राहुल शर्मा कार्यकारी युवा जिलाध्यक्ष, ओम शिव पाठक कार्यकारी अध्यक्ष, विजय भार्गव उपाध्यक्ष, दीपक शर्मा उपाध्यक्ष, नरेश भार्गव उपाध्यक्ष, यशवंत भार्गव उपाध्यक्ष, निश्चय भार्गव उपाध्यक्ष, डॉ.राजेश भार्गव ब्लॉक का अध्यक्ष कोलारस, विपिन शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष रन्नौद, केशव भार्गव ब्लॉक अध्यक्ष खरई, चौधरी नवीन कुमार भार्गव ब्लॉक अध्यक्ष खोड़, बृजेंद्र भार्गव युवा नगर अध्यक्ष शिवपुरी, कुलदीप प्रधान युवा ब्लॉक अध्यक्ष मंगरौनी, आनंद मिश्रा युवा जिला महामंत्री एवं मुकेश भार्गव युवा जिला सचिव  के रूप में नियुक्त किया गया। इस दौरान सभी नव नियुक्त पदाधिकारी ने इस मनोनयन के प्रति अपना आभार प्रकट किया, वहीं समाजजनों के द्वारा सभी मनोनीत टीम को शुभकामनाएं दी और नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में इनकी रही भागीदारी
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भार्गव ब्राह्मण समाज के संयोजक सी.बी.पांडे एवं भार्गव समाज के जिलाध्यक्ष महेश शर्मा एवं भृगुवंशम ट्रस्ट के अध्यक्ष बीके शर्मा, भार्गव समाज की महिला अध्यक्ष श्रीमती उषा भार्गव, नगर अध्यक्ष अजय त्रिपाठी, कार्यकारी अध्यक्ष महेश भार्गव, भार्गव समाज जिला सचिव राकेश मिश्रा, राकेश शर्मा कल्याण कुटीर, पुरुषोत्तम शर्मा युवा जिला अध्यक्ष, कार्यकारी नगर अध्यक्ष संतोष शर्मा, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मिश्रा, अजय भार्गव पूर्व पार्षद, पवन शर्मा पूर्व पार्षद, अमित भार्गव, नंदू भार्गव, कैलाश भार्गव, शैलेंद्र टेडीया, डॉ सतीश, ओ.पी.भार्गव कोलारस, राम भरोसी शर्मा लुकवासा, रमाकांत भार्गव, राजेश शर्मा बरेला, यशवंत भार्गव, बृजेंद्र भार्गव, ओपी शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल रहे। अंत में समस्त भार्गव बंधुओ ने आयोजित भंडारा प्रसादी में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।

No comments: