---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, June 15, 2025

गहोई युवा जागृति परिषद का निवार्चन सम्पन्न हुआ, अध्यक्ष बने शिवम कनकने


अध्यक्ष बने शिवम कनकने एवम उपाध्यक्ष पद पर आशीष पहारिया विजय हासिल की  

शिवपुरी/करैरा- गहोई युवा जागृति परिषद का मतदान 15 जून 2025 रविवार स्थान गहोई भवन बस स्टैंड करैरा पर संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेश कनकने सहायक निर्वाचन अधिकारी सुनील नौगरैया, नीरज तीतविलासी तथा मतदान क्रमांक 01 पर पीठासीन अधिकारी मुरारीलाल बेडर, मतदान अधिकारी लखनलाल डेंगरे, रामकृष्ण बिलेैया, विमल कंथारिया, मतदान क्रमांक 02 पर पीठासीन अधिकारी संतोष धूसर, दिनेश नीखरा, बृजेश सेठ, अभिषेक लहारिया द्वारा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से एजेंटो के समक्ष संपन्न हुआ। गहोई वैश्य समाज सभा करैरा अध्यक्ष द्वारका प्रसाद नीखरा, महामंत्री सतीश बिलैया, उपाध्यक्ष राजू नगरिया, कोषाध्यक्ष अशोक नौगरैया, संगठन मंत्री योगेश कनकने, पत्रकार संजय बिलैया सभी के मार्ग दर्शन में  निर्वाचन कार्य संपन्न हुआ ।

अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर चुनाव हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर कुल 509 मतों में से शुभम कनकने अम्मू को 219   मत प्राप्त हुए जबकि विशाल कनकने को 185 मत प्राप्त हुए। 3 मत रिजेक्ट हुए। वही उपाध्यक्ष पद पर आशीष कुमार पहारिया को 309 मत प्राप्त हुए डॉक्टर कौशल नरेश  अमर को 87 मत प्रात हुए । 8 मत रिजेक्ट हुए। अध्यक्ष पद पर मतों 34  से  विजयी घोषित किया गया उपाध्यक्ष पद पर मतों 309 मिले 222 मतो से विजयी घोषित किया गया चौरासी क्षेत्र से पर्यवेक्षक के रूप में शिवपुरी से मनोज बड़ेरिया  तथा पिछोर संजीव छीरोल्या राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक पहारिया उपस्थित हुए। प्रशासन की ओर से  थाना प्रभारी बिनोद कुमार छाबई, ए एसआई शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्रतिपाल सिंह चौहान राजेन्द्र सिंह यादव आदि टीम का विशेष सहयोग रहा।

No comments: