---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, June 25, 2025

राठौर समाज ने समाज के युवक के साथ हुई मारपीट को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा



शिवपुरी
- बीती रात्रि मोहना में राठौर समाज अध्यक्ष व भाजपा पार्षद तारा राठौर के भाई के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर राठौर समाज एकत्रित हुआ और विरोध स्वरूप पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एएसपी एवं कलेक्टे्रट पहुंचकर कलेक्टर रविन्द्र चौधारी को मामले में दोषियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राठौर समाज के लोग मौजूद रहे।

ज्ञापन में बताया गया कि बीती 24 जून 2025 को ग्वालियर स्थित जयविलास पैलेस में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में नगर के भाजपा कार्यकर्ता मिलने हेतु गए हुए थे और यहां समस्त पार्षदों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शामिल होने के लिए पार्षद तारा राठौर और उनका छोट भाई मनीष राठौर भी गया हुआ था। जब बैठक करने के बाद मनीष अपने वाहन से लौटकर शिवपुरी की ओर आ रहा था तभी उसके साथ मोहना स्थित बलराम ढाबे पर ठेकेदार अर्पित शर्मा, नपाध्यक्ष पति संजय दुबे एवं दीपू शर्मा के द्वारा विवाद करते हुए मारपीट कर दी और इस मारपीट में मनीष के हाथ-पैर व अन्य जगह चोट पहुंची। मनीष के साथ हुई मारपीट की जानकारी जब उनके पार्षद भाई तारा राठौर व अन्य पार्षदों को लगी तो वह भी मौके पर पहुंचे और मनीष को थाना मोहना लेकर पहुंचे।

जहां पुलिस ने मनीष राठौर की शिकायत पर अर्पित शर्मा, संजय दुबे व दीपू शर्मा के विरूद्ध धारा 296, 115, 351(2), 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया। राठौर समाज अध्यक्ष तारा राठौर के भाई मनीष राठौर के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर राठौर समाज में रोष व्याप्त रहा और इस घटना के विरोध में समाज की ओर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एएसपी संजीव मुले को ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर (बताशे वाले), पार्षद तारा राठौर, राजेन्द्र राठौर, दामोदर राठौर, हरिओम राठौर, डॉ.राकेश राठौर, अशोक राठौर, रामेश्वर राठौर, राजकुमार राठौर, जीतू राठौर, आकाश राठौर, मनोज राठौर सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे और दोषियों के विरूद्ध गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किए जाने की मांग की साथ ही पार्षद तारा राठौर व मनीष राठौर के परिवार को सुरक्षा प्रदाय की जावे।

No comments: