---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, June 29, 2025

विधायक देवेंद्र जैन ने किया उड़द मिनिकिट का वितरण, किसानों को दी योजनाओं की जानकारी


शिवपुरी
-शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र जैन ने विकासखंड शिवपुरी की ग्राम पंचायत बूढ़ीबरोद के ग्राम खेरोंना और गढ़ीबरोद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन) योजना अंतर्गत लघु एवं सीमांत अनुसूचित जनजाति वर्ग के 100 कृषकों को 4-4 किलो उड़द मिनिकिट नि:शुल्क वितरित किए।

इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि मध्यप्रदेश एवं केंद्र सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। किसानों को चाहिए कि वे सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ लें और उन्नत खेती की दिशा में आगे बढ़े। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष हेमलता रघुवीर रावत ने किसानों से अपील की कि वह वितरित किए गए बीज की बुवाई कर उन्नत किस्म का बीज तैयार करें और आत्मनिर्भर बनें। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एस.एस.जाटव ने खरीफ फसलों जैसे सोयाबीन, मूंग, तिल, धान और मूंगफली की उन्नत किस्मों की जानकारी दी और कहा कि बुवाई से पूर्व बीज उपचार अवश्य करें। साथ ही उन्होंने प्राकृतिक खेती के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान शिवपुरी जनपद अध्यक्ष हेमलता रघुवीर रावत, कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष पंजाब सिंह गुर्जर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रमन बिहारी गुर्जर, कृषि विस्तार अधिकारी लखन गुर्जर, बृजमोहन शर्मा, शिवपाल पवार सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।

No comments: