---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, June 29, 2025

कार्य में रुचि न लेने बाले 11 कर्मचारियों को दिए नोटिस


समग्र ई-केवाईसी का कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें : सीईओ नरवरिया

कार्य में रुचि न लेने बाले 11 कर्मचारियों को दिए नोटिस तो बहीं अच्छा कार्य करने बाले कर्मचारियों को किया सम्मानित

शिवपुरी/पिछोर-गत दिवस जनपद पंचायत कार्यालय पिछोर में उपायुक्त एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एन. एस. नरवरिया ने पिछोर जनपद पंचायत के सभी सचिव,ग्राम रोजगार सहायक, एडीओ, पीसीओ, उपयंत्री आदि की समीक्षा बैठक ली, जिसमें सीईओ नरवरिया ने स्पष्ट निर्देश देते हुऐ कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर संचालित सभी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं आई तो संबंधित कार्य न करने बाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करेंगे। 

समीक्षा बैठक के दौरान समग्र ई-केवाईसी में सबसे अच्छा कार्य करने के लिए ग्राम पंचायत सेमरी के सचिव अजब सिंह लोधी को शील्ड देकर सम्मानित किया। वहीं समग्र ई-केवाईसी में अच्छी प्रगति न देने बालें ग्यारह ग्राम पंचायतों के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओं नोटिस जारी किये जिसमें ग्राम पंचायत बक्सनपुर के सचिव सुरेंद्र गेंडा तथा सहायक सचिव ज्योति यादव, बढ़ोन करेरा सचिव अजय गुप्ता तथा सहायक सचिव बृजमोहन लोधी, नागुली सचिव कृष्णपाल परमार तथा सहायक सचिव दीपक गुप्ता, वही नावली के सचिव रामदयाल परिहार तथा सहायक सचिव प्रतिभान लोधी, आसपुर सचिव मन्नूलाल आदिवासी तथा सहायक सचिव ओमप्रकाश शर्मा, इसके साथ ही राजेंद्र लोधी सहायक सचिव कुमरौआ को नोटिस जारी करते हुये एक सप्ताह में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए। 

समीक्षा बैठक में सीईओ नरवरिया ने जनपद स्तर के सभी कर्मचारियों को अपनी अपनी शाखा में बैठकर कार्य करने के निर्देश दिए। एडीओ,पीसीओ को निर्देश दिए कि आप प्रत्येक दिन पंचायतों में भ्रमण करेंगे और ग्राम पंचायतों की प्रगति से जनपद में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, यदि कोई भी कर्मचारी बगैर अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित पाया गया तो ऐसे कर्मचारियों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक के बाद ग्राम पंचायत सेमरी में चल रहे ई-केवाईसी कैंप का निरीक्षण किया तथा कैंप की सराहना की।

No comments: