---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, June 30, 2025

अनेक धार्मिक आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाया गया पाश्र्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर ध्वजारोहण समारोह





आयोजन के अंतिम दिन नगर के प्रमुख मार्गों से निकली भव्य शोभा यात्रा, स्थान स्थान पर हुआ स्वागत

शिवपुरी-नगर के भव्य अतिशय पाश्र्वनाथ जैन मंदिर का 35 वां ध्वजारोहण समारोह इस वर्ष धूमधाम उत्साह और उमंग तथा अनेक आयोजनों के साथ मनाया गया। इस वर्ष ध्वजारोहण समारोह के लाभार्थी इंदरमल-तेजमल सांखला परिवार है। जिनके सौजन्य से ध्वजारोहण समारोह की एक-एक रस्म भक्तिभाव और जैन धर्म की परंपराओं के अनुरूप मनाई गई। पाश्र्वनाथ जैन मंदिर पर ध्वजारोहण से पूर्व नगर के प्रमुख मार्गों से एक भव्य चल समारोह निकाला गया। इसके साथ ही शिवपुरी में चार्तुमास करने के लिए पधारी 6 जैन साध्वियों का विधिवत चार्तुमास प्रवेश हुआ। चल समारोह में जैन बन्धु श्वेत वस्त्र पहने हुए थे। जबकि सभी महिलाऐं लाल रंग की साडि?ों में चल समारोह की गरिमा में चार चांद लगा रहीं थी। शोभा यात्रा का स्थान-स्थान पर भव्य स्वागत हुआ। चल समारोह का समापन जैन मंदिर पर हुआ जहां सत्तरभेदी पूजन के साथ ठीक 12:36 मिनिट पर विजय मुहुर्त में मंदिर पर लाभार्थी परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ार्ई गई। इस अवसर पर द्रोणद्वारा पुष्प वर्र्षा की गई। वहां उपस्थित सभी लोगों ने जय-जयकार के नारों से आकाश गुंजायमान कर दिया।

ध्वजारोहण समारोह में शिवपुरी से बाहर से भी सैकड़ों जैन और अजैन धर्मावलम्बि बड़ी संख्या में पधारे थे। जैन संस्कृति में ध्वजारोहण समारोह का एक अपना विशिष्ट महत्व है। शिवपुरी पधारी साध्वी जी का कथन है कि ध्वजारोहण समारोह न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान हैं बल्कि यह जैन धर्म के सिद्धांतों और मूल्यों का भी प्रतीक है। ध्वजारोहण समारोह के विषय में मान्यता है कि यह रक्षा कवच का कार्य करता है इससे न केवल मंदिर बल्कि नगर की भी रक्षा होती हैं। इसी भावना के साथ यह आयोजन प्रतिवर्ष जैन समाज आयोजित कर रहा है। ध्वजारोहण समारोह के अंतिम दिन सुबह से ही पाश्र्वनाथ जैन मंदिर में धर्मावलम्बियों का बड़ी संख्या में तांता लगना शुरू हो गया था। नवकारसी के पश्चात कोर्ट रोड़ से भव्य शोभा यात्रा प्रारंभ हुआ जिसमें भक्तगण का उत्साह देखने लायक था। कोर्ट रोड़ से अस्पताल चौराहा, कोतवाली रोड़, निचला बाजार, सदर बाजार, माधव चौक, गांधी चौक होती हुई, शोभा यात्रा का समापन  पाश्र्वनाथ जैन मंदिर पर हुआ जहां शुभ मुहुर्र्त में विधिवत पूजा अर्चना का अनुष्ठान प्रारंभ हो गया और ठीक 12:36 मिनिट पर मुहुर्त के अनुसार हजारों भक्तों की उपस्थिति में जिन मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई। इस अवसर पर भक्तों ने हर्ष से विभोर होकर भगवान के जय-जयकार के नारों से आकाश गुंजाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 
 
भक्ति संगीत ने बांधा अद्भुत समां
ध्वजारोहण समारोह का शुभारंभ 28 जून को स्नात्र पूजा, अभिषेक और भक्ताम्बर स्तोत्र के पाठ के साथ हुआ। प्रथम दिन के कार्यक्रम मुनिसुब्रत स्वामी नूतन जिनालय पर संपन्न हुए। शाम को पाश्र्र्वनाथ जैन मंदिर पर बैतुल से पधारे धीरज बोथरा और विवेक बोथरा ने परमात्मा भक्ति से माहौल को भक्तिरस से परिपूर्र्ण कर दिया। भक्ति संगीत का यह कार्यक्रम रात्रि 11 बजे तक चला। आयोजन के दूसरे दिन 29 जून को परमात्म भक्ति के अनेक आयोजन सुबह से ही प्रारंभ हो गए। स्नात्र पूजा, अभिषेक पूजन औैर दादा गुरूदेव का विधिविधान पूर्वक पूजन हुआ। पूजन की रस्म परम गुरू भक्त लवेश जी एवं हिमांशु जी, वुरड़ इंदौर के द्वारा संपन्न कराई गई। इस अवसर पर रात्रि आठ बजे से राजनादगांव से पधारी भजन मंडली ने एक से बढ़कर एक जोरदार प्रस्तुतियां दी। जिन्हें सुनकर दर्शक भाव विभोर हो उठे और अपने पैरों को थिरकने से नहीं रोक सके। आयोजन की सफलता के लिए श्वेताम्बर मूर्ति पूजक जैन समाज के अध्यक्ष तेजमल सांखला ने सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

No comments: