आम आदमी पार्टी चलाएगी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति को लेकर जन आन्दोलनशिवपुरी- मप्र में आम आदमी पार्टी के द्वारा आगामी समय में जहां दिखेगा रोड़ पर गढ्ढा, वहां लगेगा भाजपा का झण्डा, इस अभियान को लेकर जन आन्दोलन चलाया जाएगा, जिसमें मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति को लेकर भी प्रदर्शन किया जाएगा, शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार जैसे प्रमुख मुद्दों को लेकर आप पार्टी अभियान चलाकर जनता को इससे जोड़ेगी ताकि हरेक व्यक्ति के रूप में इस आन्दोलन को जन आन्दोलन बनाया जाएगा, अभी इसकी शुरूआत ग्वालियर से हो चुकी है और अब यह शिवपुरी में होने जा रहा है जहां मप्र की 20-25 वर्षों की भाजपा सरकार में विकास की पोल जनता के सामने खोली जाएगी, सड़क के गढ्ढों को देखकर वहां भाजपा का झण्डा लगाया जाएगा, भले ही आप पार्टी के खिलाफ कोई भी एफआईआर दर्ज हो, हमें इसकी परवाह नहीं। यह कहना है कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एड.रोहित गुप्ता ने जो स्थानीय होटल ऋषि मैरिज गार्डन में आयोजित आप पार्टी के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर आप पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव कुलदीप बाथम, प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु चौहान, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी राहुल गौड़, जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता बबलू, प्रदेश सह सचिव वीरेन्द्र रावत एवं श्रीमती भावना मौजूद रही। इस दौरान आप पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने संगठन को लेकर बात कही और बताया कि शिवपुरी जिले के सभी ब्लॉकों में पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया है और जिला मुख्यालय सहित जिले भर में आप पार्टी का यह अभियान चलाया जाएगा जिसमें आमजन को इस अभियान से जोडऩे के लिए जन-जनजागरूकता के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment