स्वास्थ जीवन शैली अपनाएं युवा विषय पर हुई परिचर्चा
शिवपुरी- शहर के छत्री रोड़ स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिवपुरी में स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं युवा विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एबीवीपी के पालीटेक्निक कॉलेज अध्यक्ष कपिल गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान एबीवीपी के शिवपुरी श्योपुर विभाग संगठन मंत्री देशराज नारौलिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपनी दिनचर्या तय करनी पड़ेगी व अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा। आगे उन्होंने कहा कि युवा देश की अमूल्य धरोहर है, अगर युवाओं में विकार आ जाएगा तो हम विकसित भारत की परिकल्पना नहीं कर सकते, इसलिए अपने दैनिक जीवन में व्यायाम व योग जैसे महत्वपूर्ण बातों को लाना होगा और अपने स्वास्थ्य पर विशेष रखने की आवश्यकता है, वहीं कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य आशा ग्रेस ने विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए कहा कि इस डिजिटल युग में युवा खेल मैदानों से दूर हुआ है, वहीं भरपूर नींद न लेने के कारण भी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का सामना युवा कर रहे हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी सवाल किए। कार्यक्रम का आभार एबीवीपी पॉलिटेक्निक कॉलेज इकाई मंत्री महेश रजक ने व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment