भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेन्द्र शर्मा की अनुकरणी पहलशिवपुरी- पीडि़त मानवता के प्रति कार्यरत सेवाभावी संस्था भारतीय रेडक्रास सोसायटी शिवपुरी को आगामी 25 जुलाई को एक एम्बुलेंस सेवा स्वरूप में दान की जाने वाली है और इसी दिन रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए बीते 25 वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। रेडक्रास सोसायटी के द्वारा इस आयोजन को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
रेडक्रास सोसायटी केवाइस चेयरमैन आलोक इंदौरिया एवं सचिव समीर गांधी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आगामी 25 जुलाई को स्थानीय नक्षत्र गार्डन में सायं 7 बजे 9 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में पीडि़त मानवता की सेवा के लिए रेड क्रॉस सोसायटी शिवपुरी को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश भाजपा कार्यालय मंत्री एवं ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व बाल आयोग के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा के द्वारा एक एंबुलेंस सेवा स्वरूप भेंट की जाएगी। इसके साथ ही इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा शिवपुरी के समस्त रक्त दानदाताओं जिन्होंने तीन या तीन से अधिक बार रक्तदान किया है उनका सम्मान किया जाएगा।
चूंकि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा यह परंपरा पिछले 25 वर्षों से चल रही है जिसमें शिवपुरी के रक्त दान करने वले दानदाताओं का सम्मान किया जाता है इस परंपरा का निर्वहन करते हुए 25 जुलाई को ही एम्बुलेंस दान के साथ रक्तदान सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयेाजन भी किया जा रहा है। इस दौरान शिवपुरी नगर में रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाली सेवाभावी व समाजसेवी संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राघवेंद्र शर्मा होंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रास सोसायटी समिति के अध्यक्ष एवं जिलाधीश रविंद्र सिंह करेंगे। रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष अरविंद लाल दीवान एवं कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों सहित शहर के गणमान्य नागरिकों, रक्तदाताओं से कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया गया है। इस कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता होंगे।
No comments:
Post a Comment