महाविद्यालय पहुंच मार्ग की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन में हुई जमकर नारेबाजीशिवपुरी- शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बदरवास के कार्यकर्ताओं ने शासकीय महाविद्यालय बदरवास तक पहुंच मार्ग के विषय को लेकर बदरवास नगर के मुख्य मार्ग को रोककर चक्काजाम कर दिया व नारेबाजी करते हुए घंटों तक धरना प्रदर्शन किया।
नगर अध्यक्ष ईशु अग्रवाल व नगर मंत्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से बताया कि शासकीय महाविद्यालय बदरवास तक के मार्ग में सिर्फ कीचड़ ही कीचड़ है, महाविद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थियों समेत प्राध्यापक आदि सब परेशान है, वहीं एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ रघुवंशी ने कहा कि जब तक विद्यार्थियों की सुविधा के लिए महाविद्यालय पहुंच मार्ग नहीं बनता तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। चक्काजाम प्रदर्शन में परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे जिसमें भाग संयोजक शिवम शर्मा, पवन परिहार, मंजीत परिहार, शिवम शर्मा, भुवनेश राठौर, गोलू छारी, जतिन ग्वाल, संस्कार राठौर, देव ग्वाल, निखिल सूर्यवंशी, राज नामदेव, कार्तिक पाल, वैभव जोशी, आदित्य सेन, यश ग्वाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment